scriptCash seizure during elections is increasing people's troubles. | नाकाबंदी में नकदी जब्ती प्रशासन का दायित्व नासमझी में बढ़ रही लोगों की परेशानी | Patrika News

नाकाबंदी में नकदी जब्ती प्रशासन का दायित्व नासमझी में बढ़ रही लोगों की परेशानी

locationटोंकPublished: Nov 02, 2023 07:48:53 am

Submitted by:

pawan sharma

आदर्श आचार संहिता की पालना में टीमों का गठन कर नाके लगाए गए हैं। इन नाकों की जिले की अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण भी कर रहे हैं। ताकि गाइड लाइन की पूर्ण पालना की जा सके।

 

नाकाबंदी में नकदी जब्ती प्रशासन का दायित्व नासमझी में बढ़ रही लोगों की परेशानी
नाकाबंदी में नकदी जब्ती प्रशासन का दायित्व नासमझी में बढ़ रही लोगों की परेशानी
राजस्थान विधानसभा चुनाव - 2023 की आचार संहिता की पालना में की जा रही कार्रवाई और 50 हजार से अधिक की राशि जब्त करना जहां प्रशासन की मजबूरी है। वहीं गाइड लाइन की नासमझी में लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इसका खामियाजा बाजार की चाल बिगडऩे से व्यापारियों को हो रहा है। ऐसा भी नहीं है कि सभी राशि को जब्त किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.