scriptvideo: देवली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम, देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह | Celebrated 70th Republic Day with Heservices | Patrika News

video: देवली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम, देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

locationटोंकPublished: Jan 27, 2019 06:55:22 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

celebrated-70th-republic-day-with-heservices

video: देवली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम, देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

देवली. केशव वेली सैकण्डरी स्कूल में 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह शक्तावत थे। समारोह की शुरुआत विद्यालय संस्थापक राजेन्द्र बागड़ी ने झण्डारोहण कर की।
इस दौरान स्कूल छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। वहीं स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।

विद्यार्थियों ने वंदे मातरम, मां तुझे सलाम, देश मेरे-देश मेरे, मेरी जान है तु, धरती सुनहरी अम्बर नीला, खम्मा घणी, देश रंगीला-रंगीला-देश मेरा रंगीला आदि देशभक्ति गीतों पर नृत्यों की मनमोहन प्रस्तुतियां दी।
वहीं नन्हें विद्यार्थियों ने कविता पाठ व स्पीच के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह ने देशभक्ति का जज्बा रखने की बात कही।

कार्यक्रम को निदेशक मनीष बागड़ी, प्रिंसीपल मेधावती राजावत ने सम्बोधित किया। इस दौरान विद्यार्थियों को मिठाई वितरीत की गई। समारोह में शिक्षक रीना मीणा, अंजली जैन, सुनीता मेघवाल, अरुणा पारीक, अशोक सेन, सुनीता कंवर, पूजा हाड़ा, दुर्गेश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो