script

सरकार की बजट घोषणा के बाद यहां दौड़ी खुशी की लहर, लोगों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी

locationटोंकPublished: Feb 21, 2020 11:38:16 am

Submitted by:

pawan sharma

प्रदेश सरकार की बजट घोषणा में गौण कृषि उपज मण्डी को सम्पूर्ण कृषि उपज मण्डी की घोषणा के बाद वर्षो से लम्बित मांग पूरी होने पर व्यापारी व किसानों ने खुशी व्यक्त की है।

सरकार की बजट घोषणा के बाद यहां दौड़ी खुशी की लहर, लोगों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी

सरकार की बजट घोषणा के बाद यहां दौड़ी खुशी की लहर, लोगों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी

टोडारायसिंह. प्रदेश सरकार की बजट घोषणा में गौण कृषि उपज मण्डी को सम्पूर्ण कृषि उपज मण्डी की घोषणा के बाद वर्षो से लम्बित मांग पूरी होने पर व्यापारी व किसानों ने खुशी व्यक्त की है। 23 वर्षो से गौण कृषि मण्डी का दंश झैल रहे व्यापारी व किसान, बजट घोषणा में टोडारायसिंह मण्डी को पूर्ण मण्डी का दर्जा मिलने पर खुशी जताई है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पूर्ण मण्डी बनने पर किसानो को सुविधा मिलने के साथ उन्हें कृषि कार्य करते होने वाली क्षति पूर्ति का निस्तारण, मण्डी में कवर्ड प्लेटफॉर्म व आंतरिक सडक़ो का निर्माण, दुकानों का आवंटन, व्यापारियों की लाइसेंस प्रक्रिया, आंतरिक सडक़ों का निर्माण कार्य समेत अन्य विकास कार्य प्राथमिकता से होंगे।
व्यापार मण्डल टोडारायसिंह अध्यक्ष राजेश मोडकिया ने कहा कि उक्त मण्डी की क्रियान्विति क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान मण्डल के महामंत्री अरुण जैन, हंसराज गुर्जर, सुनील झण्डा, मदनलाल साहू, शंकरलाल महिया, बद्रीप्रसाद मोदी, संजय मोदी, राधामोहन, पदमचंद, घनश्याम, रामस्वरूप, रमेश केवट, सुनिल जैन, मुकेश धाकड़ समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे। उन्होंने खुशी जताते हुए आतिशबाजी की तथा मुंह मीठा करवाते हुए एक दूसरे को बधाई दी।

पूर्व में भी हुई अधिसूचना जारी
उल्लेखनीय है कि गत 27 फरवरी 1997 को स्वतंत्र मण्डी टोडारायसिंह का कृषि उपज मण्डी समिति मालपुरा में विलय किया गया था, क्षेत्रवासियों की मांग पर पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार ने गत 2 जून 2017 को कृषि उपज मण्डी समिति मालपुरा क्षेत्र से, गौण कृषि मण्डी टोडारायसिंह को पृथक कर अधिसूचना जारी की थी, जिसमें टोडारायसिंह नगरपालिका समेत पंचायत समिति क्षेत्र की 31 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था लेकिन अधिसूचना के 30 दिनों की अवधि में मण्डी सदस्यों का मनोनयन नहीं होने से यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। एक बारगी फिर राज्य सरकार की बजट घोषणा के बाद क्षेत्र में किसानों ने खूशी व्यक्त की है।

ट्रेंडिंग वीडियो