scriptवृंदावन परिदृश्य में झूमें दर्शक, जहां देखों वही राधा-कृष्ण | Celebrated Shri Krishna Janmashtami with joy | Patrika News

वृंदावन परिदृश्य में झूमें दर्शक, जहां देखों वही राधा-कृष्ण

locationटोंकPublished: Aug 26, 2019 03:06:52 pm

Submitted by:

Vijay

Sri Krishna Janmashtami 2019:अर्धरात्रि को कृष्ण जन्म पर खुशियां मनाते हुए खीर का भोग लगाया तथा प्रसाद वितरण किया गया।
 

वृंदावन परिदृश्य में झूमें दर्शक, जहां देखों वही राधा-कृष्ण

वृंदावन परिदृश्य में झूमें दर्शक, जहां देखों वही राधा-कृष्ण

टोडारायसिंह. कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार देर शाम से अर्धरात्रि तक कृष्ण जन्माष्ठमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे स्थित श्रीचारभुजा मंदिर, गोपीनाथ जी का मंदिर, कल्याणजी का मंदिर, केदारनाथ मंदिर, श्रीरामजी का मंदिर, नृसिंह मंदिर, मालियान मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, सालगराम जी, विश्वकर्मा मंदिर, ताखाजी का मंदिर समेत अन्य मंदिरो में झांकी सजाई।
read more: राजस्थान से राज्यसभा सांसद Manmohan Singh की SPG सिक्योरिटी हटाई, अब मिलेगी Z+ सुरक्षा

देर शाम कस्बे को वृंदावन की भांति सजाया जहां माणक चौक, कटला बाजार के अलावा मुख्य बाजार स्थित प्रतिष्ठानों पर बच्चों की ओर से राधा-कृष्ण की रंग-बिरंगी रोशनी के बीच बाल लीलाओं का परिदृश्य प्रस्तुत करते हुए जीवंत झांकिया सजाई गई। जिन्हें देखने कस्बेवासियों की भीड़ उमड़ी।
अर्धरात्रि को कृष्ण जन्म पर खुशियां मनाते हुए खीर का भोग लगाया तथा प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार मोर, भासू, खरेड़ा, पंवालिया, दतोब, संवारिया, उनियाराखुर्द, हमीरपुर, बासेड़ा समेत अन्य गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी का पर्व मनाया गया।
read more:जिले में अब तक तीन लाख से अधिक बच्चों के लगाया खसरा-रूबेला टीका

सीआइएसएफ की झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र
देवली। सीआइएसएफ आरटीसी के ऐरावत ग्राउण्ड में प्रशिक्षणार्थी जवानों की ओर से सजाई गई झांकियां शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। मेले की शुरुआत डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह व संरक्षिका अध्यक्ष अनुराधा सिंह ने की। बल के सदस्यों के साथ शहरवासियों ने परिसर स्थित राधा-कृष्ण मन्दिर में दर्शन किए।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान जेल प्रहरी, यूपी पुलिस कांस्टेबल का प्रशिक्षण ले रहे जवानों ने भगवान श्रीकृष्ण के मत्स्य अवतार, भगवान के जन्म, बाल-लीलाएं सहित विभिन्न अवतारों से व भगवान के जीवन प्रसंग से जुड़ी झांकियां सजाई।
इनमें राधा-कृष्ण की सजीव झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान मेले में लक्की ड्रॉ निकाला गया। उपकमाण्डेंट नवीन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नानगराम, थाना प्रभारी नरेश कुमार मौजूद थे। शहर के गायत्री माता मन्दिर, चारभुजानाथ, लक्ष्मीनारायण, बावड़ी बालाजी सहित मन्दिरों में रात 12 बजे आरती कर पंचामृत व पंजीरी का प्रसाद वितरीत किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो