scriptदो दिवसीय 687 वें स्वर्ग जयंती समारोह का हुआ शुभारम्भ, वासुपूज्य भगवान का जन्मकल्याण महोत्सव मनाया | Celebrated the birth anniversary of Lord Vasupujya | Patrika News

दो दिवसीय 687 वें स्वर्ग जयंती समारोह का हुआ शुभारम्भ, वासुपूज्य भगवान का जन्मकल्याण महोत्सव मनाया

locationटोंकPublished: Feb 23, 2020 06:25:35 pm

Submitted by:

pawan sharma

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जयपुर की ओर से टोडा रोड स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री जिन कुशलसूरी दादाबाड़ी में शनिवार को वासुपूज्य भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया जाकर दादा कुशल गुरुदेव के चरणों की मनमोहन झांकी सजाई गई।

दो दिवसीय 687 वें स्वर्ग जयंती समारोह का हुआ शुभारम्भ, वासुपूज्य भगवान का जन्मकल्याण महोत्सव मनाया

दो दिवसीय 687 वें स्वर्ग जयंती समारोह का हुआ शुभारम्भ, वासुपूज्य भगवान का जन्मकल्याण महोत्सव मनाया

मालपुरा. श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जयपुर की ओर से टोडा रोड स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री जिन कुशलसूरी दादाबाड़ी में शनिवार को वासुपूज्य भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया जाकर दादा कुशल गुरुदेव के चरणों की मनमोहन झांकी सजाई गई। दो दिवसीय दादा गुरुदेव श्री जिन कुशलसूरी का 687वें स्वर्ग जयन्ति समारोह के शुभारम्भ पर सुबह वासुपूज्य भगवान के जन्मकल्याण महोत्सव में चचंलराज, सजंय कुमार भंसाली कि और से वासुपूज्य भगवान की स्नात्र पूजा की गई।
इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अरुण भंसाली ने शिरकत कर गुरुदेव की चरण वंदना की। न्यायाधिपति के दादाबाडी पहुंचने पर श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जयपुर अध्यक्ष प्रकाश चंद, आयोजक परिवार के चचंलराज, सजंय कुमार भंसाली सहित परिवारजनों ने न्यायाधिपति का बहुमान किया। रविवार को वासुपूज्य भगवान का दीक्षा कल्याणक व दादा गुरुदेव के स्वर्गारोहण दिवस पर सुबह भक्तामर पाठ, गुरु इकतीसा, पक्षाल पूजन, स्नात्र पूजा व दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया जाएगा।
भजन संध्या का आयोजन
पीपलू (रा.क.)। उपखंड क्षेत्र के कुरेड़ा में शुक्रवार रात्रि को माताजी मंदिर परिसर में महाशिवरात्री उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में गायक कलाकार प्रभूसिंह दिलदार, आरती, सियाराम, पार्वती, छैला छोटू प्रजापत, डांसर बजरंग फागी, मनीषा चितौड़ ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
जिससे देर रात तक श्रोता भजन संध्या में जमे रहे। इसी तरह झिराना के केदारनाथ मंदिर में भी भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरुआत सरपंच अशोक राव व कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन करते हुए की। इसके बाद गायक कलाकारों ने रात भर चली भजन संध्या में शिव महिमा आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसी तरह पीपलू के भूतेश्वर शिवालय, लक्ष्मणमहाराज मंदिर में भी भजन संध्या के आयोजन हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो