scriptकुलिश की जीवनी का अध्ययन करने एवं उनके मार्ग पर चलने का किया आह्वान | Celebrated the death anniversary of Karpoor Chandra Kulish | Patrika News

कुलिश की जीवनी का अध्ययन करने एवं उनके मार्ग पर चलने का किया आह्वान

locationटोंकPublished: Jan 18, 2020 08:49:43 pm

Submitted by:

pawan sharma

राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचन्द्र कुलिश की स्मृति में शुक्रवार को उपखण्ड के सोडा ग्राम स्थित कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुण्यतिथि मनाई गई।

कुलिश की जीवनी का अध्ययन करने एवं उनके मार्ग पर चलने का किया आह्वान

कुलिश की जीवनी का अध्ययन करने एवं उनके मार्ग पर चलने का किया आह्वान

मालपुरा. राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचन्द्र कुलिश की स्मृति में शुक्रवार को उपखण्ड के सोडा ग्राम स्थित कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य अनिता मीणा ने कर्पूरचंद्र कुलिश के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्पूरचंद्र कुलिश अपनी जन्मभूमि सोडा लगाव रखते हुए गांव व ग्रामीणों से जुडे रहे तथा सोडा के विकास के लिए विद्यालय भवन एवं गांव के सभी लोग स्वस्थ एवं खुशहाल रहे इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भी निर्माण कराया।
वहीं क्षेत्र के पर्यावरण को सुधारने के लिए जयपुर मुख्य सडक़ मार्ग से सोडा तक एवं देवबनी में वृक्षारोपण जैसे कार्य कर मातृभूमि को हमेशा याद रखा। उन्होंने विद्यार्थियों को कुलिश की जीवनी का अध्ययन करने एवं उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वहीं शिक्षक कैलाश चंद जांगिड़ ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शेख मोहम्मद इलियास, लालाराम कुमावत, सुशीला चौधरी, पुरुषोत्तम गौतम, उर्मिला गौड, शकुंतला दाधीच, संतोष शर्मा, सूरजकरण शर्मा, चंद्रशेखर मीणा, कृष्ण स्वरुप दाधीच, सत्यनारायण शर्मा, हरिराम माली, कमलेश कुमार माली, नेमीचंद तलवंडी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान विद्यार्थियों सहित स्टाफ ने पुष्पांजलि अर्पित की।
कुलिश की पुण्यतिथि पर 51 यूनिट रक्तदान

देवली. राजस्थान पत्रिका के संस्थापक स्व. कर्पूरचंद कुलिश की पुण्यतिथि शुक्रवार को सर्वोदय सेवा संस्थान देवली की ओर से मनाई गई। इस मौके पर रक्तदान, पौधारोपण, श्रद्धांजलि सभा व रैली का आयोजन हुआ। संस्थान अध्यक्ष लोकेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह राजावत, राजेन्द्र भट्ट, दिनेश शर्मा, देवराज सुरतानिया थे। पुण्यतिथि को लेकर शहर की मयूर इंटरनेशनल स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।
अतिथियों ने कर्पूरचंद कुलिश के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस दौरान करीब एक दर्जन निजी स्कूल के बच्चों ने शहर में रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इसके बाद रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें संस्थान के सहयोग से 51 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ। वहीं अतिथियों ने पौधारोपण कर किया।
रैली में आदर्श विद्या निकेतन, सरस्वती पब्लिक स्कूल देवली गांव, गौरी देवी पब्लिक स्कूल, भीमराव अम्बेडकर स्कूल, विनायक स्कूल, सिग्मा स्कूल, अग्रवाल प्रिया स्कूल पब्लिक स्कूल, ग्रीन कोर वेली, राजस्थान पब्लिक स्कूल, न्यू सरस्वती स्कूल के करीब ढाई हजार विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के बीच शहर निवासी नेत्रदाता स्व. पी.सी. जैन के परिजनों को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की कमलेश मून्दड़ा सहित पदाधिकारियों ने सहयोग किया।
नेत्रदान की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान अजय मेवाड़ा, लोकेश जैन, मनीषा अग्रवाल, रश्मि शर्मा, सुरेश वर्मा, कमल मीणा, नरेश, रामपाल, चन्द्रपाल, लक्ष्मण सिंह, श्यामसुंदर शर्मा, प्रमोद जाट, कमलेश मून्दड़ा ने स्वैच्छिक नेत्रदान करने की घोषणा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो