scriptसारी रात श्रद्धालु भजनों की गंगा में डुबकी लगाते रहे, सजाई छप्पन भोग की झांकी | Celebration of evening evening | Patrika News

सारी रात श्रद्धालु भजनों की गंगा में डुबकी लगाते रहे, सजाई छप्पन भोग की झांकी

locationटोंकPublished: Sep 22, 2018 12:56:19 pm

Submitted by:

Kamal Bairwa

टोंक. गणपति युवा सेवा समिति कारीगरों की गली मेहंदीबाग की ओर से गणेश चतुर्थी महोत्सव के मौके पर भजन संध्या का आयोजन गुरुवार रात हुआ।

 छप्पन भोग

टोंक के मेहंदीबाग में सजाई गई छप्पन भोग की झांकी।

टोंक. गणपति युवा सेवा समिति कारीगरों की गली मेहंदीबाग की ओर से गणेश चतुर्थी महोत्सव के मौके पर भजन संध्या का आयोजन गुरुवार रात हुआ। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन धर्मेन्द्र सिंह राजावत ने किया। इसके बाद गुलाब एण्ड पार्टी ने गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की। भजन गायकों ने गणेशजी, शिव महिमा व श्याम बाबा पर आधारित कई भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को सुबह 4 बजे तक बांधे रखा। भजन संध्या में श्रोता झूमने लगे। भजन संध्या के दौरान कई श्रद्धालु बीच-बीच में नृत्य भी कर रहे थे। सुबह साढ़े 4 बजे आरती की गई। इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया।
इस दौरान सूरज सैन, दिनेश कुमावत, अनिल शर्मा, सोनू कुमावत, अंकुर कुमावत, शुभम, मन्नू, गज्जू, एडवोकेट सुरेन्द्रकुमार जैन तथा नंदकिशोर माथुर समेत अन्य मौजूद थे। इससे पहले भगवान की आरती कर ५६ भोग की झांकी सजाई गई। इसी प्रकार बंथली में जलझूलनी एकादशी पर भगवान को जलविहार कराने के बाद गढ़ चौक पर महाआरती के बाद भजनों की गंगा में श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। इस दौरान भगवान के बालरूप के दर्शन करने को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
बद्रीविशाल फ्लेट, घनश्याम झंवर ने बताया कि गढ़ पैलेस पर सभी मंदिरों की झांकियों के सामने स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। इससे पहले चारभुजानाथ, राजाप रणछोडऩाथ, जानकीरायजी, सीतारामजी, रामदेवजी सहित एक दर्जन मंदिरों से निकली डोल यात्रा नगर भ्रमण के बाद दूनी सागर किनारे पहुंची। जहां श्रद्धालु डोल के नीचे से निकलने को लालायित हो उठे। सागर में भगवान को जलविहार करवा महाआरती उतारी गई।
क्षेत्र के बंथली, सरोली, जूनिया, देवड़ावास, गैरोली, भरनी, धुवांकला, धुवांखुर्द, चंदवाड़, घाड़, चांदसिंहपुरा, चारनेट सहित कस्बों-गावों में मंदिरों से डोल यात्राएं निकाली व भगवान को जलविहार कराकर महाआरती की। इस मौके पर उपसरपंच जसवंतसिंह शेखावत, राजेश पारीक, यादवेन्द्र सिंह, रमेश रोझ, प्रदीप झंवर, संजय तिवाड़ी, श्यामप्रकाश राजोरा, अतुल पाराशर, अजय मेहरा, दुर्गालाल मेहरा आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो