scriptटोंक महोत्सव पर रंगोली सहित कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन | Celebration of Rangoli Contest at Tonk Festival | Patrika News
टोंक

टोंक महोत्सव पर रंगोली सहित कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकNov 21, 2018 / 04:35 pm

Vijay

celebration-of-rangoli-contest-at-tonk-festival

टोंक महोत्सव पर रंगोली सहित कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

टोंक. खानदान-ए-अमीरिया सोसायटी की ओर से चल रहे टोंक महोत्सव के तहत मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इसमें रंगोली में प्रथम पूजा सोनी, द्वितीय सीमा विजय, तृतीय शिवानी सोनी, मेहंदी में प्रथम सुमन, द्वितीय रानी व तृतीय ऐरिना रही।
म्यूजिक चैयर में प्रथम सीमा, द्वितीय पूजा व तृतीय शिवानी रही। इस दौरान इन्हरव्हील क्लब टोंक की रेखा जाजू, सुधा, सुशीला, अरविन्द जौहरी, मोहम्मद नईम खां व इकबाल हसन जुगनू आदि मौजूद थे। इससे पहले शाम-ए-गजल का नेहरू कॉलेज में हुआ।
इसमें आसिफ खान ने ‘गम का फसाना बन गया अच्छा’, ‘दिल आज शायर है’, जमील ने ‘हुई शाम उनका ख्याल आ गया’, ‘झुकी-झुकी सी नजर बेकरार है कि नहीं’, प्रवेज ने ‘तू इस तरहां से मेरी जिंदगी में शामिल है’, फरीद ने ‘ईक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है’, नसीम किशोर ने ‘छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा’, अय्युब ने ‘जुबां पे दर्दभरी दास्तां चली आई’, इकबाल हसन जुगनू ने ‘दरिया बे सदा कोई नहीं है’, ‘चुपके-चुपके रात दिन आसंू बहाना याद है’ पेश कर लोगों की दाद लूटी।
इस दौरान सोसायटी के नवाबजादा हामिद अली खां, सदर नईम खां, अतिकुर्रहमान, प्यारेमियां, जुनेद असलम आदि मौजूद थे। इधर, हामिद अली व जुनेद ने बताया कि महोत्सव के तहत मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन बुधवार रात 8 बजे खलीलिया मदरसे में होगा। इसके साथ ही समापन समारोह होगा। इसमें टोंक रियासत के पूर्वनवाब आफताब अली खां टोंक रत्न से टीम इण्डिया के खिलाड़ी खलील अहमद तथा शिक्षाविद् बाबूलाल शर्मा को सम्मानित करेंगे। इनके अलावा 30 अन्य को भी अवार्ड दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो