मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने जांची शिक्षा की गुणवत्ता, नही कर पाए बच्चे जोड, बाकी, गुण व भाग
टोंकPublished: Sep 02, 2023 08:40:53 pm
राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने शनिवार को टोंक में सादिया मस्जिद के पीछे मोहल्ला रजबन के मदरसा मन्तशा इस्लामिक का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने छात्राओं की शेक्षणिक गुणवत्ता को जांचा तो मदरसे में पढ़ाई की पोल खुल गई। उन्होंने छठीं क्लास की छात्रा से बोर्ड पर जोड , गुणा व भाग कराया लेकिन छात्रा तीनों सवाल नही कर पाई।


मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने जांची शिक्षा की गुणवत्ता, नही कर पाए बच्चे जोड, बाकी, गुण व भाग
टोंक. राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने शनिवार को टोंक में सादिया मस्जिद के पीछे मोहल्ला रजबन के मदरसा मन्तशा इस्लामिक का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने छात्राओं की शेक्षणिक गुणवत्ता को जांचा तो मदरसे में पढ़ाई की पोल खुल गई। उन्होंने छठीं क्लास की छात्रा से बोर्ड पर जोड , गुणा व भाग कराया लेकिन छात्रा तीनों सवाल नही कर पाई। इतना ही नही आठवीं क्लास में पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी ली साथ ही अंग्रेजी में अवकाश के लिए दो दिन की एप्लिकेशन प्रिंसिपल के नाम लिखवाई तो छात्रा एक शब्द नही लिख पाई।