scriptChanges made in drinking water distribution system at Dhulandi | धुलंडी पर पेयजल वितरण व्यवस्था में किया बदलाव, नियंत्रण कक्ष किया स्थापित | Patrika News

धुलंडी पर पेयजल वितरण व्यवस्था में किया बदलाव, नियंत्रण कक्ष किया स्थापित

locationटोंकPublished: Feb 28, 2023 07:28:20 pm

Submitted by:

pawan sharma

धुलण्डी के अवसर पर 7 मार्च को टोंक शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति के लिए विभाग की ओर से से जोन वार समय निर्धारित किया है।

 

धुलंडी पर पेयजल वितरण व्यवस्था में किया बदलाव, नियंत्रण कक्ष किया स्थापित
धुलंडी पर पेयजल वितरण व्यवस्था में किया बदलाव, नियंत्रण कक्ष किया स्थापित
टोंक. धुलण्डी के अवसर पर 7 मार्च को टोंक शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति के लिए विभाग की ओर से से जोन वार समय निर्धारित किया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि कार्यालय के नियंत्रण के दूरभाष नंबर 01432-247436 एवं कनिष्ठ अभियंता के मोबाइल नंबर 8949354375, 8279108423 एवं 8058606861 पर पेयजल आपूर्ति से संबंधित सूचना के लिए संपर्क किया जा सकता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.