टोंक

Corona survey: अब तक 90 हजार लोगों का किया सर्वे, बाहरी मरीजों के लिए लगाई चेकपोस्ट

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते चिकित्सा विभाग की ओर से घर घर सर्वे कराया जा रहा है। वहीं बाहरी जिलों व राज्यों एवं विदेशों से आए 46 8 2 लोगों को चिह्नित कर आईसोलेट किया गया है।

टोंकApr 03, 2020 / 05:04 pm

pawan sharma

Corona survey

मालपुरा. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते चिकित्सा विभाग की ओर से घर घर सर्वे कराया जा रहा है। वहीं बाहरी जिलों व राज्यों एवं विदेशों से आए 46 8 2 लोगों को चिह्नित कर आईसोलेट किया गया है, जिनमें से 558 लोगों की 14 दिन की आईसोलेशन की अवधि पूर्ण हो जाने के बाद 4124 लोग अभी भी आईसोलेशन में है।
वहीं घर घर सर्वे में 90 हजार 58 5 लोगों का सर्वे किया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव चौधरी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग की एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 114 टीमों द्वारा उपखंड के 26 हजार 703 घरों में अब तक 90 हजार 58 5 लोंगों का सर्वे किया गया जिसमें आईएलआई से ग्रसित रोगियो की संख्या 2448 तक पहुंच गई।
वहीं निमोनियां से अब तक 13 ग्रसित पाए गए है। वहीं विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विदेश से आए 30 लोगों, भीलवाड़ा से आए 194 व अन्य राज्यों से आए 6 38 तथा भीलवाडा व अन्य जिलों से आए कुल 46 8 2 तथा कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आए 10 लोगों को आईसोलेट किया गया है, जिन्हें 14 दिन तक होम आईसोलेट किया गया है।
आईसोलेशन सेंटरों का किया निरीक्षण
मालपुरा. जिले में टोंक व टोडारायसिंह क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद शहर में बनाए गए तीन आईसोलेशन सेंटरों में तैयारियां पूर्ण की गई।खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव चौधरी ने निरीक्षण कर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के राजकीय छात्रावास में 53 बेड की व्यवस्था, राजकीय सावित्री बाई फुले अनुसूचित जाति छात्रावास में 24 बेडों की व्यवस्था एवं कस्तूरबा बालिका छात्रावास में 70 बेंडों सहित आवश्यक सुविधाओ की जांच करते हुए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सेंटरों पर चौबीस घंटे कर्मचारी की तैनात रहने की सुश्चितता करने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ नासिर नकवी सहित कार्यालय के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

Hindi News / Tonk / Corona survey: अब तक 90 हजार लोगों का किया सर्वे, बाहरी मरीजों के लिए लगाई चेकपोस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.