scriptबच्चों ने आचार्य विद्यासागर का अवतरण दिवस मनाया | Children celebrated the incarnation day of Acharya Vidyasagar | Patrika News

बच्चों ने आचार्य विद्यासागर का अवतरण दिवस मनाया

locationटोंकPublished: Oct 14, 2019 10:11:56 am

आचार्य विद्यासागर का 74वां एवं गणिनी प्रमुख आर्यिका ज्ञानमती का 8 6 वां अवतरण दिवस मनाया गया।
 

बच्चों ने आचार्य विद्यासागर का अवतरण दिवस मनाया

बच्चों ने आचार्य विद्यासागर का अवतरण दिवस मनाया

टोंक.श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज के सन्त भवन चरण छतरी धर्मशाला में रविवार प्रात आचार्य विद्यासागर का 74वां एवं गणिनी प्रमुख आर्यिका ज्ञानमती का 8 6 वां अवतरण दिवस मनाया गया। समाज के प्रवक्ता पवन कंटान एवं कमल सर्राफ ने बताया कि श्री शांतिनाथ जैन समाज सेवा समिति टोंक द्वारा चरण छतरी पर अभिषेक ,शांतिधारा के पश्चात नित्य नियम पूजा की गई ।
जिसमें आचार्य एवं आर्यिका की पूजा अर्चना कर श्रीफल से अघ्र्य समर्पित किए गए। समिति अध्यक्ष नरेंद्र दाखिया एवं महामंत्री सुनील सर्राफ ने बताया कि हर अवकाश पर बच्चों को नियमित धार्मिक संस्कार शिविर के माध्यम से दिए जाते हैं। इस मौके पर समाज के अंकुर पाटनी, नवीन सर्राफ, प्रांजल कंटान,चंचल जैन, गोपु शिवाडिया, उदय, दिव्यांश जैन, अरिहंत जैन सहित धर्मसागर मित्र मंडल के बच्चे एवं समाज के लोग उपस्थित थे।
संत-बुजुर्गों के धोए पैर
टोंक. भाजपा के राष्ट्रीय आह्वान के तहत महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पूर्व विधायक अजीत मेहता की मौजदूगी में कई कार्यक्रम हुए। इसके तहत वाल्मीकि बस्ती में मेहता तथा प्रधान जगदीश गुर्जर ने वाल्मीकि समाज के बुजुर्ग महिला पुरुषों के पैर धोकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। भाजपा जिला महामंत्री दीपक संगत ने बताया कि जयंती पर बस्ती में कई कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में जिला मंत्री रमेश गढ़वाल, मंडल महामंत्री प्रभु बाडोलिया, जयनारायण वर्मा, पार्षद हकीकत राय सौदा, सीताराम चांवड़ा, गुलाब सेठ आदि ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद समाज के संतों व बुजुर्गों का पूर्व विधायक ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

ट्रेंडिंग वीडियो