scriptटोंक सआदत अस्पताल में बनेगा बच्चों का कोविड आईसीयू | Children's Kovid ICU will be built in Tonk Sadat Hospital | Patrika News

टोंक सआदत अस्पताल में बनेगा बच्चों का कोविड आईसीयू

locationटोंकPublished: Jun 20, 2021 06:39:48 pm

Submitted by:

pawan sharma

कोविड की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सआदत अस्पताल टोंक में दूसरी मंजिल पर 10 बेड्स का आईसीयू व 23 बेड्स का बच्चों का वार्ड बनाए जाने की तैयारियां की जा रही है, जिसमें सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

टोंक सआदत अस्पताल में बनेगा बच्चों का कोविड आईसीयू

टोंक सआदत अस्पताल में बनेगा बच्चों का कोविड आईसीयू

टोंक. राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से पूरी तैयारियों का दावा किया जा रहा है, लेकिन जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल में अभी भी स्टाफ व उपकरणों की कमी बनी हुई है, जिसके लिए विभाग ने जिला प्रशासन व सरकार को पत्र के माध्यम से पूर्व में ही अवगत कराया हुआ है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इनकी पूर्ति नहीं की गई है।
कोविड की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सआदत अस्पताल टोंक में दूसरी मंजिल पर 10 बेड्स का आईसीयू व 23 बेड्स का बच्चों का वार्ड बनाए जाने की तैयारियां की जा रही है, जिसमें सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
सआदत अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू व शिशु आइसोलेशन वार्ड के लिए राज्य सरकार के लिये दोनों वार्डों में 4 शिशु रोग विशेषज्ञ, 4 फिजिशियन तथा 4 ही निश्चेतन विशेषज्ञ की मांग की है ताकि कोविड की तीसरी लहर में नवजात शिशुओं व बच्चों का इलाज किया जा सके ,साथ ही 10 हैल्परों की भी मांग की है।
राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में नवजात शिशु व बच्चों के वार्डों के लिए न्यू बोर्न वेंटिलेटर, वार्मर, फोटो थेरेपी सहित 58 अन्य आवश्यक उपकरणों की डिमांड भी भेजी गई है, जिनकी अनुमानित लागत करीब तीन करोड़ रुपए की आंकी गई है। राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में नवजात शिशु व बच्चों के लिए आइसोलेशन वार्ड की तैयारी की जा रही है जहां भर्ती रोगियों को इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
पीएमओ डॉ खेमराज बंशीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय को डॉक्टर्स, हेल्पर समेत आवश्यक उपकरणों की सूची भिजवाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक उपकरण आदि नहीं मिल पाए। दूसरी ओर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र टोंक के इंचार्ज डॉ विनोद परवेरिया का कहना है कि बच्चों में सम्भावित तीसरी कोविड लहर के लिए सभी तैयारियां है। सभी व्यवस्थाएं जिला कलक्टर व पीएमओ द्वारा की जा रही है।
राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में चिकित्सकों व हेल्पर, वार्ड ब्वॉय की कमी पिछले कई सालों से है। ऐसे हालातों में स्टॉफ की कमी पूरी किए जाने के लिए विभाग से डिमांड की गई है। साथ ही विभाग को संसाधनों के लिए भी सूची भिजवाई जा चुकी है, जो सम्भवत: इसी माह प्राप्त हो जाएंगे।
डॉ बीएल मीणा, उप नियंत्रक,सआदत अस्पताल टोंक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो