scriptvideo: म्यूजिकल नाइट में जवानों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, देवली सीआईएसएफ केन्द्र में हुआ आयोजन | CISF jawans presented the colorful presentation at Musical Knight | Patrika News

video: म्यूजिकल नाइट में जवानों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, देवली सीआईएसएफ केन्द्र में हुआ आयोजन

locationटोंकPublished: Jun 24, 2019 07:03:35 pm

Submitted by:

pawan sharma

Musical Night केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र देवली में शनिवार रात म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम (सांस्कृतिक संध्या) हुई। इसमें प्रशिक्षणार्थी जवानों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।

cisf-jawans-presented-the-colorful-presentation-at-musical-knight

video: म्यूजिकल नाइट में जवानों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, देवली सीआईएसएफ केन्द्र में हुआ आयोजन

देवली. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) प्रशिक्षण केन्द्र में शनिवार रात म्यूजिकल नाइट (Musical Night) कार्यक्रम (सांस्कृतिक संध्या) हुई। इसमें प्रशिक्षणार्थी जवानों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक दिग्विजय कुमार थे। उन्होंने कहा कि संगीत व नृत्य हमारी संस्कृति की प्राचीन परम्परा है। इससे मन को शांति व सकुन मिलता है।
read more: पीएचक्यू के नए आदेश से अधिकारी कर्मचारियों में मचा हड़कंप, अब नहीं छिपेगा किसी से पुलिसकर्मियों का कच्छा-चिट्ठा

इस दौरान प्रतिभागियों ने मेरा चांद मुझे आया है नजर, ऐ रात जरा थम-थमके गुजर, ये जो मोहब्बत है, सुनो ना संग मन मेरे, चलते-चलते मेरा यह गीत याद रखना सहित पुराने नगमों की प्रस्तुति दी। जिस पर तालियों की गडगड़़ाहट से पाण्डाल गंूज उठा।
read more: विद्यालय एक किलोमीटर दूर: व्यवस्था की भेंट चढ़ी शिक्षा, 56 लाडों के भविष्य पर संकट

इसी प्रकार सारा सेला पतली कमर का, तगड़ी डांस(हरियाणवी), तु कातिल तेरा दिल कातिल, पीली लुगड़ी का झाला से रुकाई मेटाडोर, इक पल का जीना, लटपट-लटपट, मेरा झुमका उठाके लाया, सेम टाइम, सेम जगह सहित गीतों पर यूपी पुलिस, जेल प्रहरी व पुलिस कांस्टेबल (Police constable) का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणर्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
इसमें प्रथम तीन स्थान पर रहे प्रतिभागियों को अतिथियों पर पुरस्कृत किया। यहां कार्यक्रम में उपकमाण्डेंट नवीन कुमार, सहायक कमाण्डेंट हनुमान सिंह, अनिता दलाल, निरीक्षक अशोक कुमार उपस्थित थे। मंच संचालन निरीक्षक प्रदीप कुमार ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो