scriptस्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीआईएसएफ बल की ओर से जवानों ने सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश | CISF personnel cleaned up the message of cleanliness | Patrika News

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीआईएसएफ बल की ओर से जवानों ने सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

locationटोंकPublished: Dec 09, 2018 03:20:44 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

cisf-personnel-cleaned-up-the-message-of-cleanliness

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीआईएसएफ बल की ओर से जवानों ने सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

देवली. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) आरटीसी की ओर से शनिवार शहर के विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई की गई। इस दौरान बल के डीआईजी सरोज कान्त मल्लिक के निर्देश पर दर्जनों जवानों ने रोडवेज बस स्टैण्ड, राजकीय चिकित्सालय, बोरड़ा गणेश मन्दिर परिसर में श्रमदान किया।

जवानों व अधिकारियों ने यहां जमा गंदगी, कांटे साफ कर झाडू लगाई तथा लोगों को स्वच्छता में सहयोग करने के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ बल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत बल के सदस्य प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों की सफाई कर रहे है।

नगर फोर्ट में पंच कल्याणक के लिए होंगे पात्र चयन
टोंक. नगरफोर्ट में आयोजित होने वाले श्री 1008 पाŸवनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए16 दिसम्बर को शोभायात्रा एवं गौरवशाली पात्र चयन किया जाएगा।

पंच कल्याणक प्रतिष्ठोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी एवं ओम प्रकाश जैन ने बताया कि प्रात: आठ बजे जिनेन्द्र अर्चना, शोभायात्रा, ध्वजारोहण, मंगल प्रवचन एवं दोपहर एक बजे चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन, कलश स्थापन पूजन एवं पात्र चयन किया जाएगा।
पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव श्रमण रत्न मुनि विश्रांतसागर के संसघ सान्निध्य में 10 से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो