scriptटोंक जिले से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी मिट्टी | Clay sent Tonk district for building a Ram temple in Ayodhya | Patrika News

टोंक जिले से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी मिट्टी

locationटोंकPublished: Aug 04, 2020 09:10:50 pm

Submitted by:

pawan sharma

योध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए क्षेत्र के छह मंदिरों से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित कर अयोध्या भेजी है।

टोंक जिले से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी मिट्टी

टोंक जिले से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी मिट्टी

निवाई. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए क्षेत्र के छह मंदिरों से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित कर अयोध्या भेजी है। बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक व विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रभारी राहुल जासयवाल ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर जिले के विभिन्न मंदिरों से पवित्र मिट्टी एकत्रित की है।
उपखंड क्षेत्र निवाई से देवनारायण मंदिर देवधाम जोधपुरिया, भगवान बद्रीविशाल मंदिर ग्राम नटवाड़ा, बरणा बालाजी मंदिर ग्राम श्रीरामपूरा उर्फ नयागांव, बालाजी धाम ग्राम खाजपुरा, ठाकुरजी धाम ग्राम देवपुरा, राला बाबा धाम ग्राम किवाड़ा में विधिवत पूजा अर्चना कर मंदिर की पवित्र मिट्टी लेकर भारत माता मंदिर जयपुर भेजी है।
जहां से संत राघवाचार्य के नेतृत्व में प्रदेश के मंदिरों की मिट्टी अयोध्या भेजी गई है। जायसवाल ने बताया कि टोंक जिले से अब तक कल्याण धणी मंदिर डिग्गी, धन्ना भगत गुरुद्वारा ग्राम धुवांकला, भूतेश्वर महादेव शिवालय पीपलू, बनास नदी का पवित्र जल भी भेज दिया गया है।
नदियां का जल डाक भेजेंगेनदियां का जल डाक भेजेंगे
बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक व विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रभारी राहुल जासयवाल ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जिले के प्राचीन मंदिरों से पवित्र मिट्टी, नदियों, सरोवर तथा कुण्डों का पवित्र जल एकत्रित एक माह के भीतर डाक से भेजा जाएगा।
जिले के प्राचीन मंदिरों में अन्नपूर्णा गणेश मंदिर टोंक, कंकाली माता मंदिर टोंक, राधागोपीनाथ मंदिर निवाई, कंकाली माता मंदिर, राधादामोदर मंदिर, जलंधरनाथ मंदिर, गौरीशंकर महादेव मंदिर निवाई, कल्याण मंदिर बहड़, चारभुजानाथ मंदिर पीपलू, गोकर्णेश्वर महादेव व बीसलदेव मंदिर बीसलपुर, चारभुजानाथ मंदिर सुरेली, केदारनाथ शिव मंदिर झिराना, जलदेवी माता मंदिर बावड़ी, भूतेश्वर महादेव मंदिर व छप्पनजी मंदिर उनियारा की पवित्र मिट्टी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद एकत्रित कर अयोध्या भेजी जाएगी।
अहिंसा सर्कल पर आज जलाएंगे 2100 दीपक
राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने की खुशी में हिन्दू संगठनों द्धारा बुधवार की शाम को 2100 दीपक जलाएंगे। हिंदू जागरण मंच की युवा वाहिनी प्रांत प्रमुख नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम को राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के उपलक्ष्य में अहिंसा सर्कल पर 2100 दीपक जलाएं जाएंगे और इन्दिरा कॉलोनी विस्तार में स्थित गौशाला में संगीतमय सुंदर कांड का पठन किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए है।

ट्रेंडिंग वीडियो