मेहनत रंग लाई: दक्षिण में ही नहीं अब बीसलपुर की तलहटी में होगी नारियल की पैदावार
टोंकPublished: Sep 02, 2023 07:06:27 pm
प्रदेश में टोडारायसिंह के थड़ोला गांव को कृषि विभाग मिनी गोवा के रूप में विकसित करने को लेकर प्रयासरत है। जहां स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को, एग्रो ट््यूरिज्म के तौर पर पहचान दिलाने की विशेष योजना बनाई है। देश में नारियल और सुपारी के बाद खजूर की खेती अधिकतर दक्षिण राज्यों के समुद्री तटों पर की जाती है।


मेहनत रंग लाई: दक्षिण में ही नहीं अब बीसलपुर की तलहटी में होगी नारियल की पैदावार
टोडारायसिंह . पहाड़ी तलहटी व बीसलपुर बांध से जुड़े थड़ोला (टोडारायसिंह ) गांव में कृषि विभाग की ओर स्थापित उद्यानिकी नवाचार तकनीकी ग्राह केन्द्र पर विपरीत परिस्थितियों के बीच बलुई रेत में अब अगले वर्ष से नारियल की पैदावार शुरू होगी।