scriptCoconut will be produced in the foothills of Bisalpur | मेहनत रंग लाई: दक्षिण में ही नहीं अब बीसलपुर की तलहटी में होगी नारियल की पैदावार | Patrika News

मेहनत रंग लाई: दक्षिण में ही नहीं अब बीसलपुर की तलहटी में होगी नारियल की पैदावार

locationटोंकPublished: Sep 02, 2023 07:06:27 pm

Submitted by:

pawan sharma

प्रदेश में टोडारायसिंह के थड़ोला गांव को कृषि विभाग मिनी गोवा के रूप में विकसित करने को लेकर प्रयासरत है। जहां स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को, एग्रो ट््यूरिज्म के तौर पर पहचान दिलाने की विशेष योजना बनाई है। देश में नारियल और सुपारी के बाद खजूर की खेती अधिकतर दक्षिण राज्यों के समुद्री तटों पर की जाती है।

मेहनत रंग लाई: दक्षिण में ही नहीं अब बीसलपुर की तलहटी में होगी नारियल की पैदावार
मेहनत रंग लाई: दक्षिण में ही नहीं अब बीसलपुर की तलहटी में होगी नारियल की पैदावार
टोडारायसिंह . पहाड़ी तलहटी व बीसलपुर बांध से जुड़े थड़ोला (टोडारायसिंह ) गांव में कृषि विभाग की ओर स्थापित उद्यानिकी नवाचार तकनीकी ग्राह केन्द्र पर विपरीत परिस्थितियों के बीच बलुई रेत में अब अगले वर्ष से नारियल की पैदावार शुरू होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.