scriptCollector Chinmayi Gopal held a public hearing | जनसुनवाई में टोंक कलक्टर ने कहा , जिनका निस्तारण संभव नहीं, अधिकारी उसका लिखित में दें जवाब | Patrika News

जनसुनवाई में टोंक कलक्टर ने कहा , जिनका निस्तारण संभव नहीं, अधिकारी उसका लिखित में दें जवाब

locationटोंकPublished: Jul 21, 2023 11:13:14 am

Submitted by:

pawan sharma

जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाना संभव नहीं हैं उसका परिवादी को लिखित में जवाब दे।

 

जनसुनवाई में टोंक कलक्टर ने कहा , जिनका निस्तारण संभव नहीं, अधिकारी उसका लिखित में दें जवाब
जनसुनवाई में टोंक कलक्टर ने कहा , जिनका निस्तारण संभव नहीं, अधिकारी उसका लिखित में दें जवाब
टोंक. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन हुआ। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेङ्क्षसग के माध्यम से जुड़े । कलक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.