scriptकलक्टर ने किया वन महोत्सव का आगाज, घर-घर पहुंचाएंगे औषधीय पौधे | Collector started Van Mahotsav | Patrika News

कलक्टर ने किया वन महोत्सव का आगाज, घर-घर पहुंचाएंगे औषधीय पौधे

locationटोंकPublished: Aug 02, 2021 08:29:15 am

Submitted by:

pawan sharma

जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने फूल बाग नर्सरी में वन विभाग की तरफ से आयोजित 72वे जिला स्तरीय वन महोत्सव व घर-घर औषधीय योजना में औषधीय पौधों का वितरण किया।

कलक्टर ने किया वन महोत्सव का आगाज, घर-घर पहुंचाएंगे औषधीय पौधे

कलक्टर ने किया वन महोत्सव का आगाज, घर-घर पहुंचाएंगे औषधीय पौधे

टोंक. जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा है कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए आमजन को वृक्षारोपण में अधिकाधिक भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने प्रत्येक घर मे औषधीय पौधे पहुंचाने की योजना शुरू की है, जिसके तहत वनविभाग अपनी जिम्मेदारी को निभाए। कलक्टर रविवार को फूल बाग नर्सरी में वनविभाग की तरफ से आयोजित 72वे जिला स्तरीय वन महोत्सव व घर-घर औषधीय योजना के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सौम्या झा ने कहा कि घर-घर औषधीय पौधों की महत्वाकांक्षई योजना है। इसका कोविड काल में काफ महत्व है। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि घर-घर औषधीय पौधे पहुंचाने की योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे।
उपवन संरक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि जिले में 1 लाख 32 हजार 775 परिवारों तक 11 लाख 68 हजार 416 औषधीय पौधे पहुंचाए जाएंगे। इस दौरान एडीएम मुरारी लाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, गांधी जीवन दर्शन समिति जिला संयोजक अनुराग गौतम, ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय मौजूद थे।

बीमारियों से लडऩे के लिए क्षमता बढ़ाएगी

निवाई. राज्य सरकार के निर्देशों पर औषधीय पौधों के वितरण के लिए वृक्ष रथ को प्रधान रामावतार लांगडी व विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व प्रधान और अधिकारियों ने संजय वन में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि औषधीय पौधों को घरों में लगाने से लोगों घर बैठे औषधि प्राप्त होगी जो सभी बीमारियों से लडऩे के लिए क्षमता बढ़ाएगी। क्षेत्रीय वन प्रसार अधिकारी दिनेश दोतानिया ने बताया कि उपखंड क्षेत्र की 41 ग्राम पंचायतों में 21 हजार परिवारों को औषधीय पौधे वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक परिवार को आठ पौधे नि:शुल्क दिए जाएंगे।

संजय वन नर्सरी निवाई में 132000 औषधीय पौधे, सिरोही वन नाका क्षेत्र में 30800 तथा सिरस नाका क्षेत्र में 30800 औषधीय पौधे तैयार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों में रामातुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ और नीम गिलोय वन कर्मियों की देखरेख में तैयार किए गए हैं।
प्रथम चरण में अगस्त माह में औषधीय पौधों का वितरण शुरू कर दिया गया है और दूसरे चरण के दौरान अक्टूबर में ग्राम पंचायत की जनसंख्या के आधार पर वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ. शिवराज शर्मा, रामफूल शर्मा, वनपाल कविता चौधरी, रामनारायण मीणा, बाबूलाल गुर्जर उपस्थित थे।

औषधीय पौधो का वितरण किया
मालपुरा. मुख्यालय पर रविवार को राज्य सरकार की घर घर औषधी योजना के तहत वन विभाग की ओर से कार्यालय में पोस्टर का विमोचन किया जाकर पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने वार्ड. 19 में औषधीय पौधों का वितरण किया।
कार्यक्रम में तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, वन विभाग के अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में वन विभाग कार्यालय में घर घर औषधी योजना के पोस्टर का विमोचन किया गया। वही इसके पश्चात वार्ड नं.19 में वार्डवासियों को औषधीय पौधो का वितरण किया गया।
औषधीय पौधों का वितरण कार्यक्रम के दौरान पार्षद सौरभ कनोजिया, सुरेन्द्र राव निहाल चन्द जैन, प्रीतम सिंधी सहित कई लोग उपस्थित थे। वही तहसीलदार ओमप्रकाश जैन ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक परिवार को आठ औषधीय पौधो का वितरण किया जाएगा।
आवां. कस्बे में ग्रीन आवां समिति के सदस्यों ने पौधरोपण किया। समिति के सदस्य रामसहाय गुर्जर ने बताया किए राज कलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधरोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। ग्रीन आवां समिति अब तक 100 से अधिक वृक्ष अलग-अलग स्थानों पर लगा चुकी है। इस मौके पर रामपाल प्रजापत, सिया राम सैनी, ऋषि राज सिंह उपस्थित थे।
पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाऐंगे
टोडारायसिंह. वनविभाग की ओर से घर घर औषधि योजना व वनमहोत्सव का पालिका के वार्ड 2 से औषधि पौधे वितरण की शुरुआत की गई। मालियान धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के तहत उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार व पालिकाध्यक्ष भरतलाल सैनी ने औषधि पौधे वितरण की शुरुआत की।
क्षेत्रीय वनअधिकारी सय्यद जहीर हसन ने बताया कि उक्त योजना में प्रत्येक परिवार को 8 औषधि पौधे जिसमें गिलोय, तुलसी, कालमेघ व अश्वगंधा प्रजाति के पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाऐंगे। उक्त योजना आगामी 5 वर्षों तक जारी रहेगी, जिसमें औषधि पौधों की उपयोगिता व गुणवत्ता की जानकारी दी जाएगी।
वनपाल अमर सिंह ने बताया कि योजना में वार्ड 2 के सभी परिवारों को चार औषधि प्रजाति के 8 पौधे वितरित किए हैं। दो चरणों में पालिका क्षेत्र में 5 हजार तथा ग्रामीण क्षेत्र के करीब 10 हजार परिवारो को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। जिसमें करीब एक लाख 20 हजार पौधे वितरित किए जाएंगे। उपखण्ड मजिस्टे्रट रूबी अंसार ने औषधि पौधों के नि:शुल्क वितरण व औषधि गुणों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पद्दति में घरेलु उपयोग की जानकारी दी। इस दौरान पालिका पूर्व अध्यक्ष संतकुमार जैन, प्रहलाद चांवला,मोहनलाल गौड़, करुनानिधि शर्मा भी मौजूद थे।
पौधे लगाए
उनियारा. राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखण्ड अधिकारी रजनी मीना, डीएसपी प्रदीप कुमार गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष मोनिका गुर्जर आदि ने पौधे लगाए। इस दौरान राधेश्याम मेरोठा, श्री राम गोयल, सच्चिदानंद शर्मा, महेन्द्र बैरवा, अनीश अहमद ने अशोक, शीशम, गुलमोहर के पौधे लगाकर औषधीय पौधे घर-घर वितरण की शुरुआत की।

घर-घर औषधि योजना की शुरुआत

देवली. वन रेंज अधीन चांदली नर्सरी में 72 वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान घर-घर औषधि योजना की शुरुआत पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट एवं सरपंच संघ अध्यक्ष चौथमल मीणा द्वारा किया गया।
शहर में उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल एवं पालिकाध्यक्ष नेमी चंद जैन के आतिथ्य में पटेल नगर आवासीय कॉलोनी से घर – घर औषधि योजनान्तर्गत प्रत्येक परिवार को 8 औषधीय पौधे गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, कालमेघ के वितरण किए गए। इस दौरान पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, पार्षद सत्यनारायण, रामनिवास मीणा मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो