scriptशैक्षिक अधिवेशन: शिक्षा की डगर मुश्किल है, पर नामुमकिन नहीं-गुर्जर | Completion of District Level Academic Convention | Patrika News

शैक्षिक अधिवेशन: शिक्षा की डगर मुश्किल है, पर नामुमकिन नहीं-गुर्जर

locationटोंकPublished: Sep 17, 2017 07:38:37 am

Submitted by:

pawan sharma

राज. प्राथ. एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दों दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का समापन हो गया

शैक्षिक अधिवेशन

बंथली क्षेत्र के सरोली में शैक्षिक अधिवेशन के समापन पर अतिथि का सम्मान करते संगठन के पदाधिकारी।

बंथली.
राज. प्राथ. एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का समापन भाजपा पंचायतराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उदयलाल गुर्जर के आतिथ्य में सम्पन हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षा की डगर मुश्किल है, पर नामुमकिन नहीं है। अध्यक्षता कर शिव शिक्षा समिति निदेशक शिवजीलाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति के आचरण व व्यवहार की पहचान होती है।
जिलाध्यक्ष प्रमोद स्वर्णकार ने आभार व्यक्त किया। जिला मंत्री बदरूद्दीन खां ने कहा कि दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन में नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, 2012 में नियुक्त शिक्षकों को बकाया एरियर व बोनस व राशि का भुगतान, 7वें वेतनमान आयोग की सिफारिश केन्द्र के समान लागू करने आदि प्रस्ताव पारित कर सरकार को भिजवाया जाएगा।
देवली ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह नरूका व मंत्री शंकरलाल गुर्जर ने शैक्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संगठन के परशुराम जाट, महेश खटाणा, राजेश कुम्हार, दौलतसिंह चौंहान, शिवपाल धाकड़, ओमप्रकाश रोझ, रमेश चंदेल, बद्रीलाल सैनी, प्रवीण पारीक ने शैक्षिक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर होनहार छात्रा रमा स्वर्णकार का शिक्षक संगठन की ओर से सम्मान किया।
शिक्षक देश का कर्णधार
देवली ञ्च पत्रिका. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का शनिवार को समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि बजरंग प्रसाद कोषाध्यक्ष अ. भा. शैक्षिक महासंघ रहे।जबकि अतिथि प्रदीप सिंह शक्तावत, कैलाश कच्छावा, दिनेश सिंहल, बीलकंवर आदि थे।
जिलामंत्री सुरेन्द्र नामा ने बताया कि इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक देश का कर्णधार होता है। समापन सत्र में शिक्षकों ने सामूहिक निर्णय किए। इनमें विद्यालयों को पीपी मोड पर देने का विरोध प्रमुखता से विरोध करते हुए इसे तत्काल निरस्त करने का निर्णया किया।
इसी प्रकार 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अविलम्ब स्थानान्तरण करने, शिक्षकों के सभी संवर्गो में व्याप्त वेतन विसंगति दूर करने सहित 14 सूत्रीय मांगों पर निर्णयों पर
प्रस्ताव लिए।

इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष जगदीशलाल गुर्जर, रामेश्वरी शर्मा, महेश गुप्ता, दिनेश सिंह नरुका, पवन सैन, सुरेन्द्र सुवालका, सुगनचंद कुमावत, दशरथ शर्मा आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो