scriptराजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने पायलट को को बताया सच्चा किसान हितैषी, जिले भर में हुआ पुष्पांजली के कार्यक्रम | Congress announces death anniversary of former Union minister Rajesh P | Patrika News

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने पायलट को को बताया सच्चा किसान हितैषी, जिले भर में हुआ पुष्पांजली के कार्यक्रम

locationटोंकPublished: Jun 12, 2018 10:55:49 am

Submitted by:

pawan sharma

जिला कांग्रेस कार्यालय देवनारायण गुर्जर छात्रावास में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई
 

Rajesh Pilot

जिला कांग्रेस कार्यालय देवनारायण गुर्जर छात्रावास में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई

टोंक. जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई। इसमें जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने कहा कि पायलट किसान हितैषी थे। सऊद सईदी ने कहा कि पायलट चार बार सांसद रहे। उन्होंने कभी हार का मुंह नहीं देखा।
शकीलुर्रहमान ने बताया कि इस दौरान दिनेश चौरासिया, टोंक देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह मुकुल, टोंक शहर अध्यक्ष अजीज कुरैशी, सेवादल जिला मुख्य संगठक अब्दुल खालिक खान, सुनील बंसल, शिक्षक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मेहमूद शाह, जर्रार खान, खेलकूद प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान, विकास विजय, यूसुफ यूनिवर्सल, आदि मौजूद थे।
राजीव गांधी विधि महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सऊद सईदी थे। अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक रामसिंह मुकुल ने की। विशिष्ट अतिथि दिनेश चौरासिया, सतवीर गुर्जर, राजेन्द्र बोकण, शिवजीराम, लोकेश गुर्जर, अनिता सिंह आदि ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इसी प्रकार देवनारायण गुर्जर छात्रावास में राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर के नेतृत्व में पायलट की पुण्य तिथि मनाई गई। इसमें विक्रम गुर्जर, गजब सिंह, आर. डी. गुर्जर, हंसराज, मयंक, विनोद आदि ने दो मिनट का मौन रखकर पायलट का श्रद्धांजलि दी।
उनियारा . कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोयल कॉम्पलेक्स में पूर्व पार्षद श्रीराम गोयल की अध्यक्षता मेंं मनाई गई। कम्प्यूटर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा, भीमसिंह गौड़, राकेश सैनी, सच्चिदानन्द शर्मा, बाबा मीणा, कुलाश शर्मा, रामबिलास सैनी आदि मौजूद थे।
टोंक रोड स्थित एक दुकान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से पायलट की पुण्य तिथि ब्लाक अध्यक्ष एम. लईक खान की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष परशुराम मीणा, वकील अहमद,चन्द्रजीत सिंह, उम्मेद सिंह, रामप्रसाद मीणा, जहूर अहमद गोविन्द शर्मा, सलीम भाई, जहीर अहमद मौजूद थे।

मालपुरा . ब्लॉक कांग्रेस की ओर से राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, डीआर किशनलाल फगोडिय़ा, पूर्व उप प्रधान गोपाल गुर्जर, कैलाश सोनी, गीता वालिया, गजेन्द्र वर्मा, अब्दुल्ला गहलोत, सीताराम टेलर, आशाराम डोई, कैलाश चन्द गुर्जर, मरगुब अहमद, गजेन्द्र वर्मा, शहर अध्यक्ष इश्हाक नकवी, प्रेमप्रकाश सैनी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीपलू . ब्लॉक कांग्रेस की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मीणा अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन छीतर ताखर, रतनलाल जाट, उम्मेद जाट, उद्दा लाल चौपड़ा, रामफूल विदुड़ी, घासी लाल चौधरी, मानसिंह मीणा, हनुमान चौधरी, एहसान, सत्यनारायण गुर्जर, चांद मोहम्मद, पप्पू लाल बैरवा, रंगलाल बैरवा, रामकरण आदि मौजूद थे।

टोडारायसिंह . राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें जिला महामंत्री रामदयाल सुवालका, ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, जहूरद्दीन, प्रवक्ता अरविन्द सिंगोदिया, नाथूलाल वर्मा, हनुमान सिंहल, पार्षद एम. इस्लाम, मनोज कासलीवाल, धन्नालाल गुर्जर, राजेन्द्र नागर, दुर्गालाल, खेमचंद चौधरी, पुष्पचंद जैन, रामपाल , सुरेन्द्र कनोई, कमलजीत सिंह, अब्दुल सत्तार ने श्रद्धांजलि दी।
निवाई . निकटवर्ती दत्तवास मोड़ पर सोमवार को कांग्रेस नेता प्रहलाद नारायण बैरवा के नेतृत्व में राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान देवनायण मन्दिर ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश डोई, एस.आर. फागणा, पूर्व सरपंच रतनलाल मीणा, पवन सावलिया, प्रेम बोहरा, जगदीश मीणा, गणेश फागणा, रमेश गुर्जर, सुखदेव गुर्जर, विश्राम गुर्जर मौजूद थे।
देवली .ब्लॉक व शहर कांग्रेस ने अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा की मौजूदगी राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान ब्लॉक महामंत्री सत्यनारायण बूलिया, आशा जांगिड़, आकाश कंछल, सत्यनारायण तिवाड़ी, कुलदीप मीणा, महेश जांगिड़, भीमराज जैन, नीरज शर्मा, मुकेश मीणा, रोहित चंदेल, सियाराम मेघवंशी आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो