प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनने पर विधायक का किया स्वागत
प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनने पर विधायक का किया स्वागत

निवाई. प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार निवाई आगमन पर विधायक प्रशांत बैरवा का शनिवार को क्षेत्र में कार्यकर्ताओं जगह जगह तोरण द्वार लगाकर स्वागत किया। विधानसभा की सीमा पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा, रमेशचंद्र अग्रवाल, प्रदीप पारीक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक बैरवा को फू ल मालाओं से लाद दिया।
इसके बाद गाडिय़ों के साथ विधायक का काफि ला गांव गुंसी पहुंचा, जहां ,राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया। इसी प्रकार गांव मूंडिया, निवाई बायपास,चैनपुरा रेलवे फ ाटक, अलियाबाद मोड़, बनस्थली मोड़, रेलवे स्टेशन मोड़, जमात, राधादामोदर सर्कल, बड़ी का मंदिर, अहिंसा सर्कल पर स्वागत किया।
युवा नेता सोनू अग्रवाल, रिंकू ओम विजय के नेतृत्व में स्वागत किया गया। तत्पश्चात जुलूस गंगा जमना मैरिज गार्डन पहुंचा, जहां हजारों कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रशांत बैरवा को फूल मालाओं से लादकर कंधे पर उठा लिया और ढोल नगाड़ों के साथ मंच तक ले गए। स्वागत करने वालों में मुख्य से पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दुर्गालाल सैनी, संजय अग्रवाल,भवानीशंकर पारीक सहित ,ं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
पायलट करेंगे जनसम्पर्क
टोंक. पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट रविवार व सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे किसान आंदोलन के समर्थन में जनसम्पर्क करेंगे। कांग्रेस के निर्वतमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने बताया कि सचिन पायलट रविवार सुबह साढ़े 10 बजे चंदलाई, 11 बजे लवादर, साढ़े 11 बजे घास, दोपहर 12 बजे हरचंदेड़ा, डेढ़ बजे बमोर, दो बजे सोनवा, ढाई बजे अरनियामाल, तीन बजे काबरा, साढ़े तीन बजे ताखोली, शाम 4 बजे सांखना, साढ़े 4 बजे छान, 5 बजे दाखिया तथा साढ़े पांच बजे लाम्बा में जन सम्पर्क करेंगे।
चौधरी ने बताया कि पायलट सोमवार सुबह 11 बजे सोरण, साढ़े 11 बजे देवपुरा, दोपहर 12 बजे अरनियाकेदार, एक बजे मंडावर, डेढ़ बजे देवली-भांची, दो बजे हथौना, ढाई बजे पराना तथा तीन बजे बरोनी में जन सम्पर्क करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज