लोकार्पण के एक माह बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा
टोंकPublished: Oct 29, 2023 02:37:53 pm
देवली उपखंड की ग्राम पंचायत नगरफोर्ट में लोकार्पण के एक माह बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक कोष से एक हॉल मय शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है।


लोकार्पण के एक माह बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा
नगरफोर्ट . देवली उपखंड की ग्राम पंचायत नगरफोर्ट में लोकार्पण के एक माह बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक कोष से एक हॉल मय शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। अधिकारियों ने वाहवाही लूटने व आचार संहिता लगने के जल्दीबाजी में विधायक ने इसका लोकार्पण कर दिया था। खास बात तो यह है कि अधूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हॉल व टॉयलेट का निर्माण भी बंद है।