जाम से मिलेगी मुक्ति, रेलवे पुलिया निर्माण की कवायद तेज
टोंकPublished: Aug 26, 2023 10:25:24 am
झिलाय रोड रेलवे फाटक की पुलिया की ऊंचाई 6.6 मीटर, चौड़ाई 10 मीटर रखी गई है। पुलिया पर डिवाइडर बनाने से जाम की समस्या में निजात मिल सकेगी।


जाम से मिलेगी मुक्ति, रेलवे पुलिया निर्माण की कवायद तेज
निवाई. नगरपालिका सभागार में शहर में रेलवे पुलिया निर्माण को लेकर उपखंड अधिकारी रविकांत ङ्क्षसह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पार्षद और आमजन को पुलिया निर्माण संबंधी जानकारी देकर विस्तार से चर्चा की। पार्षद पारस पहाड़ी ने कहा कि झिलाय रेलवे पुलिया पर डिवाइडर होना चाहिए। क्योंकि कृषि मंडी में सरसों व मूंगफली के सीजन में जाम लगता है।