scriptशिविर में 550 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर दिया परामर्श | Consultation free of 550 patients in the camp | Patrika News

शिविर में 550 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर दिया परामर्श

locationटोंकPublished: Mar 18, 2019 01:53:40 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

consultation-free-of-550-patients-in-the-camp

शिविर में 550 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर दिया परामर्श

टोंक. इनरव्हील क्लब और महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कंकाली माता मंदिर के सामने किया गया।

इसमें 550 से अधिक विभिन्न रोगों के रोगियों की जांच की गई। सचिव ऋचा सिंघल और शिविर प्रभारी अंजू कक्कड़ ने बताया की शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ, हड्डी और जोड़ प्रत्यारोपण, प्रसूति, स्त्री रोग, कान नाक गला, चर्म रोग, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की।
रोगियों को दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। शिविर की शुरुआत नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन ने की। इस दौरान अस्पताल की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अध्यक्ष ऋतु विजय, सचिव ऋचा सिंघल, अंजू कक्कड़ और सुशीला गुप्ता को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

शिविर में अल्पना जोनवाल, सुशीला गुप्ता, रिजवाना कलीम, सोनिया राजावत, मोनू जैन, रेखा जाजू, कमलेश अग्रवाल, विनोद कंवर, सुनीता टोडवाल, पुष्पा मीणा, उषा जैन, मंजू गर्ग आदि मौजूद थे।

नि:शुल्क जांच एवं दवाइयां वितरित की
टोंक. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोलंगपुरा की ओर से शोरगरान मोहल्ले में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 153 मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं दवाइयां वितरित की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस. के. भंडारी ने बताया कि अरबन पीएचसी के तहत प्रत्येक माह एक नि:शुल्क आउटरीच कैंप का आयोजन किया जाता है।

शिविर में दंत रोग के 12 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें से 4 को जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया। एनसीडी के 58 , एएनसी के 6 मरीजों व अन्य 76 मरीजो की जांच की गई।
शिविर में डॉ. अस्मत बानो, डॉ. फराह खान, डॉ. छगन लाल मीणा, पीएचएम चंचल, महेंद्र नामा, हरी नारायण यादव, आशा प्रजापत, शेफाली शर्मा, अवधेश शर्मा आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो