करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। जब तक कंटेनर तथा कंटनेर में भरे मैदा के कट्टे जलकर राख हो गए। आग लगने से करीब तीस लाख रुपए कंटेनर तथा दस लाख रुपए की मेदा जलकर नष्ट हो गई। आग बुझने के बाद यातायात शुरू हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब चार बजे गांव तुर्किया में लालसोट की ओर कौथून जा रहा कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे डिवाइडर पर लगी लोहे की रैङ्क्षलग से कंटेनर का डीजल टैंक फूट गया और आग लग गई।
बाढ़ में अज्ञात कारणों से लगी आग
टोडारायङ्क्षसह. क्षेत्र के गनेती गांव में एक खेत की बाढ़ में अज्ञात कारणों से लगी आग में झाडिय़ां ईंधन लकड़ी विलायती बबूल जलकर राख हो गए सूचना पर दमकल कर्मी राजेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
टोडारायङ्क्षसह. क्षेत्र के गनेती गांव में एक खेत की बाढ़ में अज्ञात कारणों से लगी आग में झाडिय़ां ईंधन लकड़ी विलायती बबूल जलकर राख हो गए सूचना पर दमकल कर्मी राजेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दूसरे दिन मिली चोरी की बाइक
आवां. कस्बे से शनिवार दोपहर चोरी हुई मोटरसाइकिल रविवार को भीलवाड़ा जिले के अमरवासी गांव में मिली। सांकली निवासी संजय मीणा की मोटरसाइकिल शनिवार दोपहर मोबाइल शॉप के बाहर से गायब हो गई थी। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। रात करीब 9 बजे के आसपास दुकानदार को किसी का फोन आया और भीलवाड़ा जिले के अमरवासी में शराबी युवक द्वारा एक घर के बाहर मोटरसाइकिल छोड़ कर जाने की जानकारी दी।
आवां. कस्बे से शनिवार दोपहर चोरी हुई मोटरसाइकिल रविवार को भीलवाड़ा जिले के अमरवासी गांव में मिली। सांकली निवासी संजय मीणा की मोटरसाइकिल शनिवार दोपहर मोबाइल शॉप के बाहर से गायब हो गई थी। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। रात करीब 9 बजे के आसपास दुकानदार को किसी का फोन आया और भीलवाड़ा जिले के अमरवासी में शराबी युवक द्वारा एक घर के बाहर मोटरसाइकिल छोड़ कर जाने की जानकारी दी।