टोंक

न्यायालय ने चैक अनादरण के दोषी को एक वर्ष का कारावास व क्षतिपूर्ति के १५ लाख रुपए देने के दिए आदेश

न्यायिक मजिस्टे्रट अमरसिंह खारडिय़ा ने चैक अनादरण के मामले में एक अभियुक्त को दोषी मानते हुए सोमवार को एक वर्ष के साधारण कारावास व १५ लाख रुपए क्षतिपूर्ति दिए जाने के आदेश से दण्डित किया है।

टोंकJul 06, 2020 / 07:15 pm

Vijay

न्यायालय ने चैक अनादरण के दोषी को एक वर्ष का कारावास व क्षतिपूर्ति के १५ लाख रुपए देने के दिए आदेश

देवली. न्यायिक मजिस्टे्रट अमरसिंह खारडिय़ा ने चैक अनादरण के मामले में एक अभियुक्त को दोषी मानते हुए सोमवार को एक वर्ष के साधारण कारावास व १५ लाख रुपए क्षतिपूर्ति दिए जाने के आदेश से दण्डित किया है।
प्रकरण के अनुसार परिवादी द्वारका प्रसाद विजय ने अभियुक्त दुर्गालाल निवासी देवपुरा के खिलाफ इस्तगासा दर्ज कराया था। प्रकरण के अनुसार अभियुक्त ने परिवादी की दुकान से पाइप, पम्पसेट आदि खरीदे। जिसकी राशि १४ लाख ९ हजार २०६ रुपए थी।
उक्त राशि के भुगतान के लिए अभियुक्त ने १० लाख ३ हजार ६५७ रुपए का बीओबी बैंक का चैक परिवादी द्वारका प्रसाद को दिया। वहीं अभियुक्त से प्राप्त चैक परिवादी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा देवली प्रस्तुत किया है। लेकिन खाते में राशि पर्याप्त नहीं होने की वजह से उक्त चैक अनादरित होकर लौट गया। चैक लौटने के बाद परिवादी ने अभियुक्त को २१ जून २०१८ को चैक अनादरण की सम्बन्ध में विधिक सूचनाएं भेजी।
लेकिन विधिक नोटिस दिए जाने के बावजूद अभियुक्त दुर्गालाल ने परिवादी को चैक राशि का भुगतान नहीं किया। इस पर परिवादी ने न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। इस पर न्यायालय ने परिवादी के बयान व दस्तावेज, बिल आदि साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त दुर्गालाल को एनआइटी एक्ट धारा १३८ के तहत दोषी करार देते हुए एक वर्ष का साधारण कारावास व १५ लाख रुपए बतौर क्षतिपूर्ति देने के न्यायालय ने आदेश दिए।
अतिक्रमण हटाने की मांग सौंपा ज्ञापन
मालपुरा. उपखंड के देशमा ग्राम पंचायत के पिंदणी व लक्ष्मीपुरा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर पिंदणी से लक्ष्मीपुरा जाने वाले एवं पिंदणी व लक्ष्मीपुरा की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की । रूपनारायण गुर्जर के नेतृत्व में दोनों ही गांव के ग्रामीणों ने सौंपें ज्ञापन में अवगत कराया कि पिंदणी से लक्ष्मीपुरा जाने वाले मार्ग पर लोगों ने अतिक्रमण कर मार्ग को बाधित कर दिया वही व पिंदणी व लक्ष्मीपुरा के चरागाह भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं । जिससे ग्रामीणों को पशुधन चराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

Home / Tonk / न्यायालय ने चैक अनादरण के दोषी को एक वर्ष का कारावास व क्षतिपूर्ति के १५ लाख रुपए देने के दिए आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.