टोंक

यूपी पुलिस कांस्टेबल के दीक्षान्त समारोह का किया अंतिम अभ्यास

Constable convocation: सीआइएसएफ के स्थानीय प्रशिक्षण केन्द्र (आरटीसी) में प्रशिक्षण ले रहे यूपी पुलिस कांस्टेबल बैच द्वितीय के प्रशिक्षणार्थियों को सोमवार को दीक्षान्त समारोह आयोजित होगा।

टोंकDec 15, 2019 / 09:54 am

pawan sharma

यूपी पुलिस कांस्टेबल के दीक्षान्त समारोह का किया अंतिम अभ्यास

देवली. सीआइएसएफ के स्थानीय प्रशिक्षण केन्द्र (आरटीसी)में प्रशिक्षण ले रहे यूपी पुलिस कांस्टेबल बैच द्वितीय के प्रशिक्षणार्थियों को सोमवार को दीक्षान्त समारोह आयोजित होगा। इसे लेकर प्रशिक्षणार्थियों ने फुल डे्रस रिहर्सल(अंतिम अभ्यास)किया।
बल के उपाचार्य व उपकमाण्डेंट नवीन कुमार ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्य व डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह होंगे, जो 687 प्रशिक्षणार्थियों की परेड की सलामी लेकर उन्हें कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाएंगे। उपाचार्य ने बताया कि समारोह में यूपी पुलिस के जवान साइलेंट ड्रिल, रोप मलखम्भ, योगा, रिफ्लेक्ट शूटिंग का प्रदर्शन करेंगे। इसे लेकर समूची कार्यक्रम की शनिवार को फाइनल रिहर्सल की गई।
दीक्षान्त समारोह मेें सजावट, सुरक्षा व पूर्वाभ्यास की तैयारियां चल रही है। अंतिम रिसर्हल का वरिष्ठ कमाण्डेंट डॉ. भूपेन्द्र सिंह, सहायक कमाण्डेंट जगराम मीणा, अनिता दलाल, एच. बी. एल. मीणा, शुभम् मिश्रा सहित अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी स्थानीय प्रशिक्षण केन्द्र से यूपी पुलिस कांस्टेबल का पहल बैच प्रशिक्षण ले चुका है। जबकि राजस्थान महिला जेल प्रहरी व आरपीएफ(रेलवे प्रोटेक्शन ग्रुप) के जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
चिकित्सा शिविर में रोगों का निदान
देवली. माइक्रो विजन सोसायटी अधीन संचालित आर. आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस सिरोही के चिकित्सा विशेषज्ञों की ओर से गांवड़ी में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ग्राम पंचायत के करीब 8 दर्जन बीमार पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया।
शिविर में वेटनरी कॉलेज के मेडिसिन विभाग विशेषज्ञ अजय वाजपेई, पशु प्रसूति रोग के विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र सिंह, पशुपालन एवं प्रबंधन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. बीरेन्द्र सिंह ने पशुओं को बीमारियों से बचाव व स्वच्छता के लिए जागरुकता तथा सर्दी से पशुओं को बचाव, खानपान व रखरखाव के विभिन्न तरीकों की पशुपालकों को जानकारी दी।शिविर के संचालन में पशुधन सहायक नरेश सुवालका व राजेश सुवालका ने किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.