8 वीं के बाद शादी होने से छूट गई थी पढ़ाई: शिक्षकों की प्रेरणा से 82 प्रतिशत अंकों से कुक कम हेल्पर ने की 12 वीं कक्षा पास
टोंकPublished: Aug 27, 2023 12:00:23 pm
शिक्षकों के लगातार मार्गदर्शन से कुक कम हेल्पर स्नेहलता सैन ने पढ़ाई की और 500 में से 410 अंक प्राप्त करते हुए 82 प्रतिशत के साथ 12 वीं पास की है। अब वह आगे पढ़ाई जारी रखना चाहती है। उसकी सफलता उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो विपरीत परिस्थितियों में मेहनत नहीं कर पाते हैं।


8 वीं के बाद शादी होने से छूट गई थी पढ़ाई: शिक्षकों की प्रेरणा से 82 प्रतिशत अंकों से कुक कम हेल्पर ने की 12 वीं कक्षा पास
पीपलू. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा की कुक कम हेल्पर शिक्षकों की प्रेरणा व प्रयासों से 12 वीं पास हो गई है। दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि विद्यालय में कुक कम हेल्पर स्नेहलता सैन है, जिसने 2008 में 8 वीं मायके से 55 प्रतिशत से पास की थी। उसके बाद ससुराल आने से उसकी पढ़ाई पूरी तरह छूट गई। पारिवारिक जिम्मेदारियों एवं पति की मदद के लिए सिलाई करने लगी। वहीं विद्यालय में भी कुक कम हेल्पर का कार्य करना शुरू किया।