scriptCooking food on credit in schools | विद्यालयों में छह माह से उधारी में पक रहा विद्यार्थियों का पोषाहार | Patrika News

विद्यालयों में छह माह से उधारी में पक रहा विद्यार्थियों का पोषाहार

locationटोंकPublished: Oct 12, 2022 09:32:03 am

Submitted by:

pawan sharma

सरकार के शिक्षा विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते लम्बे समय से विद्यालयों के खाते में पोषाहार की राशि नहीं डाले जाने से शिक्षकों को अपने घरेलू खर्चों को कम कर या फिर किराना दुकानदार से उधारी में पोषाहार सामग्री लेकर पोषाहार खिलाना पड़ रहा है।

 

विद्यालयों में छह माह से उधारी में पक रहा विद्यार्थियों का पोषाहार
विद्यालयों में छह माह से उधारी में पक रहा विद्यार्थियों का पोषाहार
दूनी. सरकार के शिक्षा विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते लम्बे समय से विद्यालयों के खाते में पोषाहार की राशि नहीं डाले जाने से शिक्षकों को अपने घरेलू खर्चों को कम कर या फिर किराना दुकानदार से उधारी में पोषाहार सामग्री लेकर पोषाहार खिलाना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही के चलते शिक्षकों को तनाव झेलना पड़ रहा है। इससे उनमें आक्रोश भी व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से दूनी राउमावि दूनी सहित आधा दर्जन विद्यालयों में ऐसे हालात हैं। शिक्षकों ने बताया कि किराना दुकानदार अब तो बकाया रुपयों की मांग करने लगे हैं। इससे उन्हें शर्मिदंगी झेलनी पड़ रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.