विद्यालयों में छह माह से उधारी में पक रहा विद्यार्थियों का पोषाहार
टोंकPublished: Oct 12, 2022 09:32:03 am
सरकार के शिक्षा विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते लम्बे समय से विद्यालयों के खाते में पोषाहार की राशि नहीं डाले जाने से शिक्षकों को अपने घरेलू खर्चों को कम कर या फिर किराना दुकानदार से उधारी में पोषाहार सामग्री लेकर पोषाहार खिलाना पड़ रहा है।


विद्यालयों में छह माह से उधारी में पक रहा विद्यार्थियों का पोषाहार
दूनी. सरकार के शिक्षा विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते लम्बे समय से विद्यालयों के खाते में पोषाहार की राशि नहीं डाले जाने से शिक्षकों को अपने घरेलू खर्चों को कम कर या फिर किराना दुकानदार से उधारी में पोषाहार सामग्री लेकर पोषाहार खिलाना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही के चलते शिक्षकों को तनाव झेलना पड़ रहा है। इससे उनमें आक्रोश भी व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से दूनी राउमावि दूनी सहित आधा दर्जन विद्यालयों में ऐसे हालात हैं। शिक्षकों ने बताया कि किराना दुकानदार अब तो बकाया रुपयों की मांग करने लगे हैं। इससे उन्हें शर्मिदंगी झेलनी पड़ रही है।