आरजीएचएस योजना- सहकारी भण्डारों को नही मिल रहा भुगतान, दवाओं की आपूर्ति हो रही प्रभावित
टोंकPublished: Oct 17, 2023 07:03:43 pm
राज्य सरकार की आरजीएचएस योजना के दायरे में आने वाली निजी दवा दुकानों को समय-समय पर भुगतान कर रही है। वहीं सहकारिता भंडार की दुकानों पर अनदेखी बरती जा रही है। राज्य कर्मचारियों को दी जाने वाली दवा का भुगतान उन्हें समय पर नहीं मिल रहा है। इसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा रही है।


आरजीएचएस योजना- सहकारी भण्डारों को नही मिल रहा भुगतान, दवाओं की आपूर्ति हो रही प्रभावित
टोंक. राज्य सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को केशलैस दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए अक्टूबर 2021 में शुरू की गई राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना आरजीएचएस सहकार पर संकट खड़ा कर रही है। टोंक ही नहीं प्रदेशभर में पात्र मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध करवाने वाले सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों को पिछले काफी समय से भुगतान नहीं किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अकेले टोंक जिले में सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के करीब सवा दो करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है। मात्र दस प्रतिशत मार्जिन पर काम करने के बावजूद समय पर भुगतान नहीं होने से सहकारी भंडारों का दिवाला निकल रहा है।