टोंक

टोंक में कोरोना का कहर जारी, 45 नए पॉजिटिव आए, संक्रमितों की संख्या हुई 4108

जिले में कोरोना का कहर बरपना जारी है। रविवार को भी जिले में 45 पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में कुल पॉजिटिव की संख्या बढकऱ 4108 हो गई है।

टोंकApr 11, 2021 / 08:43 pm

pawan sharma

टोंक. जिले में कोरोना का कहर बरपना जारी है। रविवार को भी जिले में 45 पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में कुल पॉजिटिव की संख्या बढकऱ 4108 हो गई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट अनुसार रविवार को टोंक शहर में 28 पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा टोडारायसिंह में 3, देवली में 4, निवाई में 6, टोंक ग्रामीण में 2, मालपुरा व उनियारा में एक-एक पॉजिटिव आए हैं।
ऐसे में एक्टिव केस की संख्या बढकऱ 237 हो गई है। इनमें से 9 सआदत अस्पताल तथा दो अन्य चिकित्सालय में भर्ती है। वहीं 226 होम आइसोलेशन में है। चिकित्सा विभाग ने रविवार को 787 नमूने लिए हैं। सभी नमूनों की जांच सआदत अस्पताल स्थित लैब में होगी।
11 दिन में आए 263 पॉजिटिव
गत फरवरी के महीने तक पॉजिटिव का आंकड़ा शून्य हो गया था। मार्च महीने में पॉजिटिव कम संख्या में आने शुरू हुए। इसके बाद अप्रेल में पॉजिटिव आने की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई। अप्रेल महीने में महज 11 दिन में ही 263 पॉजिटिव आ गए। गत 31 मार्च तक जिले में पॉजिटिव की संख्या 3845 थी, जो अप्रेल में रविवार को बढकऱ 4108 हो गई।

वैक्सीन की डोज समाप्त
निवाई.कोरोना के बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन की डोज समाप्त होने से वैक्सीनेशन कार्यकम रुक गया है। बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि वर्तमान में वैक्सीन की सभी डोज समाप्त हो चुकी ह। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र में 80 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगना है, लेकिन अभी तक 24 हजार लोगों के कोरोना से बचाव के टीके लग चुके है। चौधरी ने बताया कि वर्तमान में उपखंड क्षेत्र में 72 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव है। डॉ.चौधरी ने बताया कि रविवार को डॉ.केएन मोदी विश्वविद्यालय में 3 तथा चैनपुरा में एक जना कोरोना संक्रमित मिले है।

Home / Tonk / टोंक में कोरोना का कहर जारी, 45 नए पॉजिटिव आए, संक्रमितों की संख्या हुई 4108

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.