scriptकोरोना मुक्त हुआ टोंक का बमोर गेट | Corona freed Tonk's Bamor Gate | Patrika News

कोरोना मुक्त हुआ टोंक का बमोर गेट

locationटोंकPublished: May 29, 2020 08:28:40 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

पॉजिटिव कुल है- 162कुल सेम्पल 6803बमोर गेट में थे 105 पोजिटिव केसटोंक. कोरोना वायरस के संक्रमण का गढ़ बना बमोर गेट अब इस महामारी से मुक्त हो गया है। यहां से 105 कोरोना पॉजिटिव निकले थे। ये इलाका प्रदेश ही नहीं देशभर की सुर्खियों में रहा था, लेकिन अब यह इलाका कोरोना मुक्त हो गया है। यहां के सभी रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

कोरोना मुक्त हुआ टोंक का बमोर गेट

कोरोना मुक्त हुआ टोंक का बमोर गेट

कोरोना मुक्त हुआ टोंक का बमोर गेट
पॉजिटिव कुल है- 162
कुल सेम्पल 6803
बमोर गेट में थे 105 पोजिटिव केस
टोंक. कोरोना वायरस के संक्रमण का गढ़ बना बमोर गेट अब इस महामारी से मुक्त हो गया है। यहां से 105 कोरोना पॉजिटिव निकले थे। ये इलाका प्रदेश ही नहीं देशभर की सुर्खियों में रहा था, लेकिन अब यह इलाका कोरोना मुक्त हो गया है। यहां के सभी रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि बमोर गेट क्षेत्र में कोरोना का पहला मरीज गत 6 अप्रेल को मिला था। इसके बाद यह संख्या बढ़ते-बढ़ते 105 तक पहुंच गई, लेकिन मेडिकल टीमों की ओर से किए गए लगातार अथक प्रयासों से जिसमे सम्पर्क में आए संदिग्धों के सेम्पिलिंग कर उनको क्वारंटीन किया गया तथा जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर इस क्षेत्र को सील कर दिया गया। पॉजिटिव रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया गया।
इस क्षेत्र में सघन सर्वे कर 95 आइएलआइ के केस, 20 हाइरिस्क आइएलआइ तथा 1047 हाइरिस्क मरीजों को चिह्लित कर मोबाइल टीमों एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरानी टोंक की मेडिकल टीमों द्वारा परामर्श, उपचार, होम आइसोलेसन एवं अन्य उचित कारगर कार्रवाई की गई। साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरानी टोंक के आसपास के क्षेत्र के रोगियों का उपचार भी जारी रखा।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मेहबूब खान ने बताया कि मिशन लीसा के अन्र्तगत सर्वे टीमों द्वारा विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक के 2 हजार 609 लोगों एवं 10 वर्ष से कम के 5 हजार 604 बच्चों पर ध्यान तथा 83 गर्भवती महिलाओं से लगातार दूरभाष एवं व्यक्तिगत सम्पर्क किया गया। इसी का परिणाम रहा कि आज इस क्षेत्र के 105 केस पॉजिटिव से नेगेटिव होकर पुन: घर लौटे।
जहां उन्हे जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के. के. शर्मा की ओर ये जारी मुचलके देकर होम क्वारंटीन किया गया। ये लोग आज सावधानी पूर्वक सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वहीं 121 प्रवासियों से भी लगातार सम्पर्क बनाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाकर उनका भ्रम दूर किया गया।

डॉ. खान ने बताया कि बमोर गेट पुरानी टोंक क्षेत्र रेडजोन से ग्रीनजोन कोरोना मुक्त की ओर अग्रसर हो चुका है, जिसके लिए सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मेहबूब खान, आरसीएचओ तथा डॉ. गोपाल जांगिड एवं कोविड-19 सर्वे प्रभारी डॉ. चेतन जैन का निर्देशन तथा पुरानी टोंक यूपीएचसी टीम डॉ. मोहम्मद सादिक, डॉ. रवि मिश्रा, गिर्राज प्रसाद शर्मा रजा साबरी, मसर्रत खान, सलमान खान, अनिता जाट, सन्दीप जैन तथा अन्य कार्मिको का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इधर, जिला कलक्टर के. के. शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 6803 लोगों के सेम्पल लिए गए हैैं, जिनमें 162 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान ने हथौना एवं पराना गांव के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान सील किए गए क्षेत्रों में लोगों को लॉकडाउन व शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करने के साथ ही संक्रमित के परिवारजनों को मास्क व सैनिटाइजर भी उपयोग करने के लिए जागरूक किया।
अधिकारियों से अभद्रता पर सौंपा ज्ञापन
टोंक. दूनी में अधिकारियों के साथ की गई अभद्रता को लेकर कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि गत 23 मई को दूनी तहसील परिसर में तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी बिहार के श्रमिकों को भेजने की तैयारी कर रहे थे।
इस दौरान दूनी निवासी कुलदीप शर्मा कई लोगों के साथ जबरन घुस गया। अधिकारी-कर्मचारियों ने उसे बाहर जाने के लिए कहा तो उसने मोबाइल से फोटो बनानी शुरू कर दी। जबकि फोटोग्राफी नहीं की जा सकती थी। ऐसे करने से मना करने पर वह अधिकारियों से अभ्रदता करने लगा।
पहले तो समझाइश की गई, लेकिन नहीं मानने पर उसे परिसर से बाहर कर दिया। बाद में उसे अधिकारियों पर आरोप लगाए। ऐसे में कर्मचारियों ने उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राजस्थान पटवार संघ उपशाखा दूनी से जुड़े कार्मिक शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो