टोंक

कोरोना का कहर, जिले में आए 102 केस

टोंक शहर में बढ़ता रहा है आंकड़ासर्वाधिक टोंक में 54, निवाई में 29कुल संख्या हो गई 4641टोंक. कोरोना का विस्फोट जिले में जारी है। रविवार को भी जिले में 102 पॉजिटिव आए हैं। कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक प्रभाव टोंक और निवाई में हो रहा है। रविवार को आए आंकड़ों के मुताबिक टोंक में 54 तथा निवाई में 29 केस आए हैं। इसके अलावा देवली में 3, टोंक ग्रामीण में 8 तथा मालपुरा में 8 केस आए हैं।

टोंकApr 18, 2021 / 08:35 pm

jalaluddin khan

कोरोना का कहर, जिले में आए 102 केस

कोरोना का कहर, जिले में आए 102 केस
टोंक शहर में बढ़ता रहा है आंकड़ा
सर्वाधिक टोंक में 54, निवाई में 29
कुल संख्या हो गई 4641
टोंक. कोरोना का विस्फोट जिले में जारी है। रविवार को भी जिले में 102 पॉजिटिव आए हैं। कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक प्रभाव टोंक और निवाई में हो रहा है। रविवार को आए आंकड़ों के मुताबिक टोंक में 54 तथा निवाई में 29 केस आए हैं। इसके अलावा देवली में 3, टोंक ग्रामीण में 8 तथा मालपुरा में 8 केस आए हैं।
कुल पॉजिटिव की संख्या 4641 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 722 पहुंच गई है। इनमें से 40 अस्पताल में भर्ती है।

सआदत अस्पताल में 25 तथा अन्य अस्पतालों में 15 संक्रमित भर्ती है। जबकि चिकित्सा विभाग ने 682 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में किया है। रविवार को 15 संक्रमित रिकवर्ड भी हुए हैं।
चिकित्सा विभाग ने रविवार को 794 नमूने लिए हैं, जिन्हें सआदत अस्पताल की लैब में भेजा है। वहीं दूसरी ओर संक्रमितों की संख्या बढऩे का दूसरा कारण यह भी है कि चिकित्सा विभाग अब कौन संक्रमित किसी इलाके का है, इसकी सूचना नहीं देर रहा है।
ऐसे में जिले के आम लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि कौन संक्रमित है। वहीं संक्रमित को पाबंद नहीं करने पर वह कई बार आस-पड़ोस और बाजार तक घूम आता है। जबकि गत वर्ष इस महामारी पर अंकुश पाबंद करने पर ही लग पाया था।

निवाई. शहर में 17 तथा ग्रामीण क्षेत्र 19 जने संक्रमित मिले है। डॉ.शैलेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि दीनदयाल कॉलोनी में 2, वार्ड नंबर चार में 2, शिवाजी कॉलोनी 3, कीर कॉलोनी 2 तथा कृष्णा कॉलोनी, वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 19, जमात, हनुमान नगर, गोविंद विहार, अस्सी फ ीट रोड, भगतसिंह कॉलोनी में एक-एक, ढाणी जुगलपुरा में 5, पलेई में 3, चैनपुरा में 3, झिलाय में 2, खिडग़ी, मूंडिया, जयसिंहपुरा, दहलोद,ललवाड़ी, जामडोली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले है। ए.सं.

एएसआई के समेत तीन पॉजिटिव
देवली/दूनी. रिपोर्ट में दूनी थाने के एएसआई समेत तीन पॉजिटिव आए हैं। शनिवार 96 सेम्पल भेजे गए थे,जिसमें में दूनी पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक व दो महिलाएं संक्रमित मिली है,जो दूनी एवं आवां से है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.