टोंक

चौदह वर्षीय कोरोना संक्रमित बालिका को कोविड सेन्टर के लिए किया रैफर

चौदह वर्षीय बालिका की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर मंगलवार हरकत मेें आए चिकित्सा, पंचायत एवं पुलिस प्रशासन ने पॉजिटिव बालिका को १०८ एम्बुलेंस से टोंक कोविड सेंटर रैफर
 

टोंकAug 11, 2020 / 06:07 pm

pawan sharma

चौदह वर्षीय कोरोना संक्रमित बालिका को कोविड सेन्टर के लिए किया रैफर

दूनी. कस्बे के घाड़ मार्ग निवासी बालिका की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर मंगलवार हरकत मेें आए चिकित्सा, पंचायत एवं पुलिस प्रशासन ने पॉजिटिव बालिका को 108 एम्बुलेंस से टोंक कोविड सेंटर रैफर कर मार्ग की एक लेन पर बेरिकेडस लगा प्रतिष्ठान बंद करा आवाजाही पर रोक लगाने के साथ ही घाड़ मार्ग व बस स्टेण्ड पर हाइपो क्लोराइट की फोगिंग कराने के बाद बालिका के सम्पर्क में आई महिला चिकित्सक समैत डेढ़ दर्जन लोगों के सेम्पल लेकर जांच को जयपुर भेजे गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि जांच में घाड़ मार्ग निवासी चौदह वर्षीय बालिका कोरोना पॉजिटिव मिली है। परिजन बालिका को लेक र गत दिनों महिला चिकित्सक अर्चना सिंह के पास उपचार कराने लाए थे, इसके बाद भी बढ़ रही बीमारी को देख परिजन उसे लेकर टोंक अस्पताल गए जहां 8 को लिए सेम्पल की 11 अगस्त को मिली जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
वही बालिका के सम्पर्क में आई महिला चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, परिजन समैत १६ जनों के सेम्पल लेकर जांच को भेजे गए है। सरपंच रामअवतार बलाई ने बताया कि घाड़ मार्ग स्थित बालिका के घर सहित आस-पास के क्षेत्र में हाइपो क्लोराइट की फोगिंग करा उस क्षेत्र में बेरिकेडस लगा आवाजाही पर पाबंदी लगा समीप के प्रतिष्ठान बंद कराए गए।
थानाप्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि पॉजिटिव बालिका का घर बस स्टेण्ड स्थित घाड़ मार्ग पर होने के चलते लगाए बेरिकेडस के बावजूद पुलिस जाप्ता तैनात कर आवाजाही रोकने के निर्देश दिए गए है। इधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवड़ावास के लेब टेक्निशियन अजय मेहरा ने बताया कि जांच रिपोर्ट में आमली गांव में पॉजिटिव मिली महिला के परिजनों सहित छह जनों के सेम्पल लेकर जांच को भेजे गए है।

Home / Tonk / चौदह वर्षीय कोरोना संक्रमित बालिका को कोविड सेन्टर के लिए किया रैफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.