script

टोंक में कोरोना संक्रमण हो रहा बे-काबू, 40 नए पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या भी हुई 1388

locationटोंकPublished: Sep 21, 2020 07:33:51 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोंक में कोरोना संक्रमण हो रहा बे-काबू, 40 नए पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या भी हुई 1388
 

टोंक में कोरोना संक्रमण हो रहा बे-काबू, 40 नए पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या भी हुई 1388

टोंक में कोरोना संक्रमण हो रहा बे-काबू, 40 नए पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या भी हुई 1388

टोंक. जिले में कोरोना का संक्रमण जारी है। लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण कम नहीं हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन अब आंकड़ों को दबाने का प्रयास रहा है। जो पॉजिटिव आ रहे हैं, उन्हे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद आंकड़े सामने आ रहे हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में भी जिल में 40 पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में अब जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 1388 हो गई है। पूर्व में लिए गए 256 नमूनों की जांच आनी बाकी है। वहीं चिकित्सा विभाग ने सोमवार को 216 नमूने और लिए हैं।
8 पॉजिटिव केस मिले
पीपलू (रा.क.). उपखंड क्षेत्र में सोमवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जानकारी अनुसार काशीपुरा में गत दिनों पॉजिटिव मिली एक वृद्धा के संपर्क में आए 4 जने पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पीपलू से 1, झिराना से 1, प्यावड़ी से दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
लॉकडाउन की गुहार
पीपलू(रा.क.). कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों में पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के चलते कस्बे के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दो दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया हैं। ग्राम रक्षक धनराज जैन ने बताया कि कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों में लोगों द्वारा कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना की जा रही हैं।
वहीं लगातार क्षेत्र में केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन किया जाए। ज्ञापन देने वालों में धनराज जैन, लड्डूलाल, अनिल जैन, विमल, विष्णु, निरंजन, प्रीतम गर्ग, धर्मचंद जैन, लक्ष्मण गुर्जर, ज्ञानचंद जैन, अशोक आदि शामिल रहे।
28 सेम्पल जांच को भेज
दूनी. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूनी सहित कस्बे में एक साथ चिकित्साप्रभारी, महिला चिकित्सक सहित पांच के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सोमवार को न्यायालय, स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य जगहों से दो दर्जन से अधिक सेम्पल लेकर जांंच को जयपुर भेजे गए। चिकित्साप्रभारी डॉ. सुरेश मीणा ने बताया कि इस दौरान लेब-टेक्नीशियन ओमप्रकाश बैरवा ने न्यायालय, स्वास्थ्य केन्द्र एवं वार्ड तीन से करीब 28 सेम्पल लेकर जांच को जयपुर भेजे गए। वही गत दिनों दूनी से लिए 22 व जूनिया से लिए 8 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर राहत मिली है।
45 सेम्पल किए एकत्रित
मालपुरा. चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को कोविड 19 के अन्तर्गत 45 सेम्पल जांच के लिए एकत्रित किए। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन दास ने बताया कि खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार गठित जांच दलो ने शहर के वार्ड नम्बर 10 से 18, दूदू रोड से 2 तथा अस्पताल में 25 सेम्पल एकत्रित किए।

ट्रेंडिंग वीडियो