scriptCorona recession will be overcome by festive shopping | कोरोना की मंदी होगी दूर, बाजार में बरसेगा धन | Patrika News

कोरोना की मंदी होगी दूर, बाजार में बरसेगा धन

locationटोंकPublished: Sep 27, 2022 08:02:15 pm

Submitted by:

pawan sharma

दो साल कोरोना संक्रमण के कारण पूरी तरह से टूट चुके व्यापार को इस बार दीपावली व त्यौहारी खरीदारी बाजार की खोई रौनक लौटाने के आतुर है।

 

कोरोना की मंदी होगी दूर, बाजार में बरसेगा धन
कोरोना की मंदी होगी दूर, बाजार में बरसेगा धन
टोंक. दो साल कोरोना संक्रमण के कारण पूरी तरह से टूट चुके व्यापार को इस बार दीपावली व त्यौहारी खरीदारी बाजार की खोई रौनक लौटाने के आतुर है। बाजार में एक माह पहले से ही छोटे से लेकर बड़े व शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों ने सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। बाजार में आए दिन नए-नए एडवांस आर्डर मिलने से व्यापारी ने भी इसको पूरा करने की तैयारी कर ली है। व्यापारियों का मानना है कि इस बार बाजार में लक्ष्मी की जमकर बरसात होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.