scriptकोरोना वायरस: एसबीआई में खुला कोरोना रिलीफ फण्ड, जनता से बढ़-चढकऱ सहयोग करने की अपील | Corona Relief Fund opened in SBI | Patrika News

कोरोना वायरस: एसबीआई में खुला कोरोना रिलीफ फण्ड, जनता से बढ़-चढकऱ सहयोग करने की अपील

locationटोंकPublished: Mar 28, 2020 04:02:53 pm

Submitted by:

pawan sharma

कोरोना वायरस के कारण लागू लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, ट्रेजरी बिल्डिंग, टोंक में जिला मजिस्ट्रेट रिलीफ फण्ड के नाम से खाता खुलवाया है। खाता संख्या 39238 8 7176 4 है। आइएफएससी कोड एसबीआई एन 00318 42 है।

कोरोना वायरस: एसबीआई में खुला कोरोना रिलीफ फण्ड, जनता से बढ़-चढकऱ सहयोग करने की अपील

कोरोना वायरस: एसबीआई में खुला कोरोना रिलीफ फण्ड, जनता से बढ़-चढकऱ सहयोग करने की अपील

टोंक. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए जिले के दानदाता, भामाशाह, स्वयं सेवी संस्था, धार्मिक संगठन आदि कमजोर तबके, निराश्रित एवं जरुरतमंद लोगें का सहयोग करने के लिए निरन्तर आगे आ रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, ट्रेजरी बिल्डिंग, टोंक में जिला मजिस्ट्रेट रिलीफ फण्ड के नाम से खाता खुलवाया है।
खाता संख्या 39238 8 7176 4 है। आइएफएससी कोड एसबीआई एन 00318 42 है। खाते में प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग कमजोर तबके, निराश्रित एवं जरुरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट के.के.शर्मा ने बताया कि कोरोना माहमारी के समय कोई भी दानदाता, भामाशाह, एनजीओ, धार्मिक संगठन आदि नगद राशि व चेक से सहयोग कर सकता है।
बैंक खाते में दानदाताओं की ओर से नगद, चैक, ड्राफ्ट, यूपीआई एवं ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से राशि प्रशासन के सहयोग के लिए जमा करवाई जा सकती है। उन्होंनें बताया कि केवल ये बैंक खाता ही सम्पूर्ण जिले से राशि एकत्र करने के लिए मान्य है। बैंक खाते में प्राप्त होने वाली राशि की मॉनिटरिंग जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार व उनके द्वारा सहायतार्थ नियुक्त अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दानदाता दान की राशि जमा कराने के उपरान्त सहायक लेखाधिकारी अजय कुमार जोहरी के व्हाट्स अप नम्बर 9414348 021, सहायक लेखाधिकारी रामदेव बलाई के नम्बर 946 05916 06 एवं सहायक लेखाधिकारी राकेश शर्मा के नम्बर 941396 1117 पर फोटो व टैक्सट मैसेज के जरिए उपलब्ध कराएंगे। ताकि जमा राशि का मिलान खाते से हो सके।

सांसद ने 20 लाख रुपए की अनुशंसा की
टोंक. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सांसद कोष से 20 लाख रुपए स्वीकृत करने की अनुशंसा की है। ताकि कोरोना के दुष्प्रभाव से क्षेत्रवासियों को बचाया जा सके। सांसद कोष की राशि से मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्ज आदि का क्रय कर वितरण किया जाएगा। उन्होंने अनुशंसा पत्र जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो