scriptकोरोना नमूनों की जांच में गड़बड़! | Corona sample test check | Patrika News

कोरोना नमूनों की जांच में गड़बड़!

locationटोंकPublished: May 25, 2020 09:42:30 am

Submitted by:

Vijay

एक ही नमूने की पहली रिपोर्ट नेगेटिव, दूसरी पॉजिटिव15 की अभी आनी बाकीकुल पॉजिटिव हैं 159

कोरोना नमूनों की जांच में गड़बड़!

कोरोना नमूनों की जांच में गड़बड़!


टोंक. कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में अब गड़बड़ी की आशंका होने लगी है। यह आशंका सआदत अस्पताल के पीएमओ की आई रिपोर्ट से झलक रही है। पीएमओ शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आए थे, लेकिन उनकी एक नहीं बल्कि दो रिपोर्ट आई थी। दोनों रिपोर्ट एक ही नमूने की आना सामने आ रहा है। कोरोना नोडल के अनुसार पीएमओ समेत अन्य के नमूने दो दिन पहले जांच के लिए जयपुर भेजे गए थे। पहली रिपोर्ट शनिवार सुबह 9 बजे नेगेटिव आई, लेकिन दूसरी रिपोर्ट दोपहर दो बजे जो आई, उसमें वे पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद सआदत व जनाना अस्पताल समेत कलक्ट्रेट में हडक़म्प मच गया। चिकित्सा विभाग की टीम कलक्ट्रेट पहुंची और पीएमओ समेत कुल 17 अधिकारियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। इनमें से रविवार को दो रिपोर्ट आई है। यह दोनों ही रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें एक अधिकारी की रिपोर्ट भी शामिल है। जबकि 15 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
जवानों को जांच के लिए भेजा
देवली. उड़ीसा के मुण्डली से कोर्स कर लौटे सीआइएसएफ के तीन जवानों को रविवार को टोंक कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।आरआरटी टीम के डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बल के तीनों जवान पिछले सप्ताह की आरटीसी पहुंचे थे। जहां उन्हें क्वॉरंटीन किया गया हुआ था, लेकिन वे जिस स्थान से आएं है, वहां कुछ लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके चलते तीनों जवानों को रविवार सुबह टोंक भेजा गया है, जिनके सैम्पल लेकर जयपुर भेजे जा रहे है।
रिपोर्ट से अचम्भित है लोग
सआदत अस्पताल से भेजे जाने वाली जांच की रिपोर्ट आने में अब तक दो से तीन दिन लग जाते हैं। कई बार तो रिपोर्ट पांच से छह दिन तक में आई है, लेकिन पीएमओ समेत अन्य की रिपोर्ट शनिवार शाम ही दोबारा भेजी गई। ये रिपोर्ट 24 घंटे में आ गई। इससे लोग अचम्भित है। वहीं जो दो अन्य जने पॉजिटिव आए थे, उनकी रिपोर्ट अभी बाकी है।
पहले तो नेगेटिव ही आई थी
नमूनों की रिपोर्ट पहले तो नेगेटिव आई थी, लेकिन शाम को जो रिपोर्ट आई उसमें पॉजिटिव आ गया। अब रविवार को रिपोर्ट फिर से नेगेटिव आई है। अन्य अधिकारियों की भी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है।
डॉ. नविन्द्र पाठक, पीएमओ सआदत अस्पताल टोंक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो