scriptटोंक में 64, देवली में 88 व झिलाई में 50 का हुआ टीकाकरण | Corona vaccination of 202 occurred in three places | Patrika News

टोंक में 64, देवली में 88 व झिलाई में 50 का हुआ टीकाकरण

locationटोंकPublished: Jan 22, 2021 08:26:49 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोंक में 64, देवली में 88 व झिलाई में 50 का हुआ टीकाकरण
 

टोंक में 64, देवली में 88 व झिलाई में 50 का हुआ टीकाकरण

टोंक में 64, देवली में 88 व झिलाई में 50 का हुआ टीकाकरण

टोंक. कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सहित जिले में भी 16 जनवरी से प्रथम चरण का वैक्सिीनेशन शुरू हों गया है। जिसके लिए गत दिनों 9250 प्रथम खेप में व 9070 वैक्सिीन दूसरी खेप गुरूवार को चिकित्सा विभाग को मिल चुकी है। टोंक जिले के लिए दो चरणों में अब तक कुल 18 हजार 420 कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है। उल्लेखनिय है कि प्रथम चरण में चयनित कोरोना फ्रंटलाईन वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी, महिला एवं बाल विकास के कर्मचारियों सहित जिले के 8403 जनों का वैक्सिीनेशन के लिए पंजीकरण हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि चौथे दिन एमसीएच टोंक, पीएचसी देवली व झिलाई में तीन स्थानों पर टीकाकरण किया गया है। डॉ यादव ने बताया कि जिले शुक्रवार को कुल 202 का टीकाकरण किया गया है। जिसमें टोंक में 64, देवली में 88 व झिलाई में 50 जनों का टीकाकरण किया गया है।
डॉ यादव ने बताया कि उच्चधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद शनिवार से प्रथम चरण के पांचवे दिन होने वाले टीकाकरण के लिए स्थानों की संख्या तीन से बढ़ाकर छ की गई है। अब सीएचसी उनियारा, सीएचसी डिग्गी, सीएचसी देवली, सीएचसी छान,यूपीएचसी हाऊसिंगबोर्ड टोंक व एमसीएच टोंक पर टीकाकरण होगा।
736 जनों का टीकाकरण हुआ

डॉ यादव ने बताया कि जिले मे 22 जनवरी शुक्रवार तक 736 जनों का टीकाकरण हुआ है। जिसमें टोंक में 243, निवाई में 125 मालपुरा में 117, झिलाई में 100 व शुक्रवार से देवली में शुरू हुए 88 को कोविशील्ड की वैक्सिन दी गई है। जिसमें से 22 जनवरी शुक्रवार तक टोंक में 197 पुरूष व 46 महिला, निवाई में 101 पुरूष व 87 महिला, मालपुरा में 76 पुरूष व 41 महिला, झिलाई में 35 पुरूष व 65 महिला व प्रथम दिन देवली में पुरूष 62 व 26 महिलाओं का टीकाकरण हुआ है।
डॉ यादव ने बताया कि उच्चधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद शनिवार से प्रथम चरण के पांचवे दिन होने वाले टीकाकरण के लिए स्थानों की संख्या तीन से बढ़ाकर छ की गई है। अब सीएचसी उनियारा, सीएचसी डिग्गी, सीएचसी देवली, सीएचसी छान, यूपीएचसी हाऊसिंगबोर्ड टोंक व एमसीएच टोंक पर टीकाकरण होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो