scriptटोंक से एमपी-यूपी सहित सात मार्गो पर संचालित होगी निगम की बसें | Corporation's buses will operate from Tonk on seven routes including M | Patrika News

टोंक से एमपी-यूपी सहित सात मार्गो पर संचालित होगी निगम की बसें

locationटोंकPublished: Sep 06, 2020 09:07:02 am

Submitted by:

pawan sharma

टोंक से एमपी-यूपी सहित सात मार्गो पर संचालित होगी निगम की बसें
 

टोंक से एमपी-यूपी सहित सात मार्गो पर संचालित होगी निगम की बसें

टोंक से एमपी-यूपी सहित सात मार्गो पर संचालित होगी निगम की बसें

टोंक. कोरोना संक्रमण के कारण कई रूट पर बंद यातायात को शुरू करने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सोमवार से टोंक डिपों की ओर से सात नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा, जिसमें लम्बी दूरी की एमपी व यूपी के लिए एक-एक बस प्रतिदिन टोंक बस स्टेण्ड से रवाना होगी।
रोडवेज बस स्टैंड के यातायात प्रबंधक दयाराम यादव ने बताया की सात सितंबर से टोंक बस स्टैंड से सात बसें शुरू की जाएगी, जिसमें एक बस शाम सवा छह बजे टोंक से फिरोजाबाद मध्य्प्रदेश के लिए रवाना होगी, जो फिरोजाबाद से सुबह साढ़े छह बजे रवाना होकर टोंक बस स्टेण्ड आएगी।
उन्होंने बताया कि दूसरी बस टोंक से श्योपुर मध्यप्रदेश के लिए सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी, वहीं श्योपुर से दोपहर 12.46 बजे टोंक के लिए रवाना होगी। साथ ही तीसरी बस टोंक-टोडारायसिंह-डिग्गी शुरू होगी, जो टोंक से 9.30 बजे टोडारायसिंह के लिए रवाना होगी तथा 2 बजे वापस टोंक के लिए प्रस्थान करेगी।
टोंक से यही बस शाम 6 .30 बजे डिग्गी जाएगी, जहां रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन सुबह 6 .45 बजे डिग्गी से टोंक के लिये रवाना होगी।उन्होंने बताया कि टोंक से सवाईमाधोपुर के लिए भी बस सेवा शुरू होगी, जो 4 फेरे करेगी। जो सुबह 7.30 बजे रवाना होगी, जहां से 10.45 बजे वापस टोंक तथा टोंक से 12 बजे वापस सवाईमाधोपुर तथा वहां से शाम 5 बजे वापस टोंक के लिये रवाना होगी
वही टोंक-आवां-जयपुर के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी, जो शाम 5 बजे टोंक से रवाना होगी, जो रात्रि विश्राम आवां करेगी, अगले दिन सुबह 7 बजे आवां से प्रस्थान करके टोंक होती हुई जयपुर पहुंचेगी, जो इसी दिन दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर टोंक आएगी।
एक बस टोंक-नैनवा-जयपुर के लिये शुरू की जाएगी जो शाम 4-45 बजे टोंक से रवाना होगी, जो नैनवा रात्रि विश्राम करेगी अगले दिन सुबह 6 -30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी तथा दोपहर 12-15 बजे जयपुर से टोंक के लिए रवाना होगी।
यातायात प्रबंधक यादव ने बताया कि एक बस टोंक-टोडारायसिंह वाया छान शुरू होगी जो सुबह 10 बजे टोंक से प्रस्थान करेगी जो छान होती हुई टोडारायसिंह जायेगी जहां से दोपहर 2 बजे वापस छान होती हुई टोंक पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो