भांकरोटा थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, एसआई सुरेन्द्र कुमार, एएसआई भंवर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और दंपती के शवों व घायल युवती को एम्बुलेंस की सहायता से सवाईमानसिंह अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। दुघर्टना इतनी भयंकर थी कि बाइक ट्रेलर में जा फंसी, जिसको पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर के्रन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने भिजवाया। पुलिस के मुताबिक ट्रेलर प्लाईवुड के गत्ते भरकर गांधीधाम से गुजरात जा रहा था।
महापुरा मोड़ पर बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार मालपुरा के अम्बापुरा निवासी सीताराम (30) पुत्र कालूराम, विमला देवी (26) पत्नी सीताराम रैगर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साडू की पोती मालपुरा के इन्द्रा कॉलोनी निवासी सुमन (19) पुत्री हंसराज घायल हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शादी में जा रहे थे मृतक एएसआई भंवर सिंह, एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीनों जने मालपुरा के अम्बापुरा गांव से सिरसी रोड पर अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शरीक होने जा रहे थे। इस बीच हादसा हो गया। घटना की सूचना पर परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।
धोखाधड़ी के आरोपियों को जेल
निवाई. नकली सोने के सिक्के दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को बरोनी पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। बरोनी थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि आरोपियों ने रविन्द्र पुत्र नारायण जोशी निवासी वनस्थली मोड़ निवाई को 19 नकली सोने के सिक्के देकर करीब 12.60 लाख रुपए ब्याज सहित धोखाधड़ी की थी। धोखाधड़ी के आरोप में किशन पुत्र कन्हैयालाल बैरवा निवासी पराणा बरोनी, श्रवण बैरवा पुत्र रतनलाल बैरवा तथा रमेशचंद्र पुत्र भूरालाल बैरवा निवासी रंभा निवाई को गिरफ्तार किया था, जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया,जहां उन्हें जेल भेज दिया।
निवाई. नकली सोने के सिक्के दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को बरोनी पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। बरोनी थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि आरोपियों ने रविन्द्र पुत्र नारायण जोशी निवासी वनस्थली मोड़ निवाई को 19 नकली सोने के सिक्के देकर करीब 12.60 लाख रुपए ब्याज सहित धोखाधड़ी की थी। धोखाधड़ी के आरोप में किशन पुत्र कन्हैयालाल बैरवा निवासी पराणा बरोनी, श्रवण बैरवा पुत्र रतनलाल बैरवा तथा रमेशचंद्र पुत्र भूरालाल बैरवा निवासी रंभा निवाई को गिरफ्तार किया था, जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया,जहां उन्हें जेल भेज दिया।