scriptगोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने किया गौ-पूजन, सुख समृद्धि की कामना की | Cow worship in Gaushalas on Gopashtami | Patrika News

गोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने किया गौ-पूजन, सुख समृद्धि की कामना की

locationटोंकPublished: Nov 12, 2021 08:09:09 am

Submitted by:

pawan sharma

जिलेभर में गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया। गोशालाओं में सुबह से दोपहर तक गोपूजन व सेवा के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा।

गोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने किया गौ-पूजन, सुख समृद्धि की कामना की

गोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने किया गौ-पूजन, सुख समृद्धि की कामना की

टोंक. जिलेभर में गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया। गोशालाओं में सुबह से दोपहर तक गोपूजन व सेवा के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। पर्व के अवसर गाय व बछड़े को विशेष ढंग से सजाया गया। गोपालकों ने भी गाय की पूजा-अर्चना की। शहर के कंकाली माता के पास स्थित गांधी गोशाला में भी समिति की ओर से गो पूजन व गो सेवा का आयोजन किया गया।
पण्डित शिवशंकर द्वारा गौ माता का पूजन कराया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इसी तरह दूधिया बालाजी , नसियां के बालाजी, बनास नदी स्थित आदि गोशालाओं में भी गायों की पूजा कर इस अवसर पर समिति से जुड़े गोशाला संरक्षक अभमल बंब, भगवान अजमेरा, विष्णु कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गौ पूजन कर कहानी सुनी
निवाई. गोपाष्टमी पर्व पर गुरुवार को गोशालाओं में विधि विधान से गौ-पूजन किया गया। गोशालाओं में सुबह से शाम तक श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने गौ-पूजन किया। गुरुवार को श्रीदामोदर गौशाला का 63वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
गुरुवार को जयपुर रोड पर स्थित श्रीदामोदर गोशाला में महिलाओं ने समूह के रूप में विधिवत गौ पूजन कर कहानी सुनी। गुरुवार की दोपहर में श्रीकृष्णानंद हरिनाम संकीर्तन मंडल द्वारा दो घंटे तक संगीतमय संकीर्तन किया गया। वार्षिकोत्सव पर खुले अधिवेशन का विशिष्ट अतिथि उद्योगपति ओमप्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष शिवरतन दरगड़, बृजमोहन गुप्ता, भंवरलाल अग्रवाल, राजेंद्र टोडवाल, कैलाश अग्रवाल, बद्रीनारायण पारीक, राजमल मंगल, मुरारीलाल पारीक, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

दलिया ,पूडी, हरा चारा खिलाया

उनियारा.कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को गोपाष्टमी मनाई गई। कस्बे की गौ संवर्धन गोशाला में सुबह महिला-पुरुषों ने पहुंच कर गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें दलिया ,पूडी, हरा चारा आदि खिला कर खुशहाली की कामना की। इसी प्रकार कामधेनु गोशाला में भी गौ भक्तों ने गायों की पूजा अर्चना की।
इस दौरान गोशाला समिति अध्यक्ष कृष्ण बिहारी शर्मा, सचिव लक्ष्मीकांत आंकड़, सन्दीप गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बढाया, एवं शंकरलाल ठाडा, हुकमचंद जैन, पार्षद रेखा बढाया, मुरलीधर, माया देवी, वंदना , अनिता, राधकिशन नागर सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
संकीर्तन के कार्यक्रम हुए
पीपलू. केदारनाथ गोशाला झिराना में गोपाष्टमी पर्व उपलक्ष में कई धार्मिक कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुए। प्रभारी जगदीश चोपड़ा ने बताया की गोपाष्टमी को गौ माता पूजन परिक्रमा लापसी आहार देने एवं पूजा अर्चना संकीर्तन के कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर बाबा केदारनाथ आश्रम महंत ओंकार दास, कृष्ण कुमार जांगिड, सरपंच अशोक राव, मालपुरा पंचायत समिति सदस्य गंगाराम मीणा, श्री कृष्णा गौशाला जानकीपुरा संरक्षक रामदयाल जाट सहित पीपलू, झिराना, श्रीनगर, भीलवाड़ा, नयाटीला, नानेर, जानकीपुरा, कलमंडा आदि गांवों के गौ भक्त मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो