सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने
टोंकPublished: Dec 02, 2022 07:41:49 pm
उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े गलवा बांध की मुख्य नहर का पानी 15 बाद भी टेल पर नहीं पहुंचने से कमांड क्षेत्र के किसानों में विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है।


सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने,सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने,सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने
उनियारा. उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े गलवा बांध की मुख्य नहर का पानी 15 बाद भी टेल पर नहीं पहुंचने से कमांड क्षेत्र के किसानों में विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है। बांध की मुख्य नहर के अंतिम छोर के पावाडेरा जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, कमांड क्षेत्र के किसान मथुरालाल गुर्जर, बद्रीलाल पुरब्या, कजोड़ प्रजापत, सागर कुमावत, बाबूलाल पुरब्या आदि किसानों ने बताया कि गलवा बांध जलवितरण समिति की बैठक 15 नवम्बर को संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में में आयोजित हुई थी।