scriptcrop drying up without water | सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने | Patrika News

सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने

locationटोंकPublished: Dec 02, 2022 07:41:49 pm

Submitted by:

pawan sharma

उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े गलवा बांध की मुख्य नहर का पानी 15 बाद भी टेल पर नहीं पहुंचने से कमांड क्षेत्र के किसानों में विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है।

 

सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने
सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने,सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने,सिंचाई में परेशानी, टेल तक नहीं पहुंचा पानी, फसल लगी सूखने
उनियारा. उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े गलवा बांध की मुख्य नहर का पानी 15 बाद भी टेल पर नहीं पहुंचने से कमांड क्षेत्र के किसानों में विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है। बांध की मुख्य नहर के अंतिम छोर के पावाडेरा जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, कमांड क्षेत्र के किसान मथुरालाल गुर्जर, बद्रीलाल पुरब्या, कजोड़ प्रजापत, सागर कुमावत, बाबूलाल पुरब्या आदि किसानों ने बताया कि गलवा बांध जलवितरण समिति की बैठक 15 नवम्बर को संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में में आयोजित हुई थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.