scriptसांस्कृतिक प्रतियोगिता: लोक संस्कृति के बिखरे रंग | Cultural competition: scattered colors of folk culture | Patrika News

सांस्कृतिक प्रतियोगिता: लोक संस्कृति के बिखरे रंग

locationटोंकPublished: Oct 22, 2019 12:02:20 pm

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

आवासीय विद्यालय में आयोजित 13वीं जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुई। पूर्व संध्या में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने विचित्र वेशभूषा व लोक संस्कृतिक से जुड़े कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।

District level sports

टोडारायसिंह राजकीय कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं।

टोडारायसिंह. यहां राजकीय कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित 13वीं जिला स्तरीय खेलकूद District level sports व सांस्कृतिक प्रतियोगिता Cultural competition सोमवार को सम्पन्न हुई।

पूर्व संध्या on the eve में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम cultural programme में छात्राओं ने विचित्र वेशभूषा Bizarre costumes व लोक संस्कृतिक Folk culture से जुड़े कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समापन समारोह में मुख्यअतिथि जिला शिक्षा अधिकारी शिवरामसिंह यादव थे।

उन्होंने कहा खेलो में हार जीत सिक्के के दो पहलू होते है। इसलिए कभी हारने वाले खिलाड़ी को निराश नहीं होकर भविष्य की तैयारी में जुट जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता हंसराज चौधरी ने की। समारोह में विजेता प्रतियोगी व टीमों को पुास्कृत किया गया।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष अनीता सुवालका व जहूरद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, सीबीईओं राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, नोडल प्रभारी शंकरलाल चौधरी ने भी संबोधित किया। पूर्व संध्या में रविवार देर शाम सीबीईओं राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, विशिष्ठ अतिथि एडीपीसी ओमप्रकाश तोषनीवाल, एपीसी ओमप्रकाश जाट के आथित्य में आवासीय विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

नोडल प्रभारी शंकर लाल चौधरी ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने कविता पाठ, एकल, नृत्य, फैंसी ड्रेस, विचित्र वेशभूषा, एकल गीत, सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, एकल अभिनय, नाटक समेत अन्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता में टोंक, देवली, उनियारा, निवाईं, मालपुरा व टोडारायसिंह समेत जिले के 7 कस्तुरबा गांधी आवासीय
विद्यालयों की छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमे कालूराम जाट, शंकरलाल बराला व रेणु मंगल ने निर्णायक भूमिका निभाई।
टोंक. इनटरनेशनल ऑप्टिशियन और सहाय नेत्र चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर की ओर से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जफर खान ने बताया कि शिविर में नेत्र विशेषज्ञ निवेदिता शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 138 नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच की।
इसके साथ ही सभी नेत्र रोगियों को दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा चिकित्सकों की टीम ने गम्भीर नेत्र रोगों से पीडि़त 18 रोगियों का चयन किया गया। चयनित किए गए सभी 18 नेत्र रोगियों का जयपुर में नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो