scriptvideo: फंदे से झुलती मिली दलित किशोरी, भडक़ उठे समाज के लोगों ने उठाया ऐसा कदम, 10 लाख रुपए की कर डाली मांग | Dalit Samaj Protest After Girl Found Hanging in Tonk, Rajasthan | Patrika News

video: फंदे से झुलती मिली दलित किशोरी, भडक़ उठे समाज के लोगों ने उठाया ऐसा कदम, 10 लाख रुपए की कर डाली मांग

locationटोंकPublished: Jul 11, 2019 02:51:24 pm

Submitted by:

pawan sharma

Dalit Girl Committed Suicide उप उपखंड के मुडिया कला गांव में घर पर दलित परिवार की एक नाबालिग लडक़ी का फंदे से लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर टोडारायसिंह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया व टोडारायसिंह सीएससी मोर्चरी में रखवाया।

dalit-samaj-protest-after-girl-found-hanging-in-tonk-rajasthan

video: फंदे से झुलती मिली दलित किशोरी, भडक़ उठे समाज के लोगों ने उठाया ऐसा कदम, 10 लाख रुपए की कर डाली मांग

टोडारायसिंह . उप उपखंड के मुडिया कला गांव में घर पर दलित परिवार ( Dalit family ) की एक नाबालिग लडक़ी ( Minor girl ) का फंदे ( hanging ) से लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर टोडारायसिंह थाना पुलिस ( Todaraisingh police station ) ने मौके पर पहुंचकर शव ( Dead body ) को कब्जे में लिया व टोडारायसिंह सीएससी मोर्चरी में रखवाया।
read more : कोहराम में बदल गई शादी की पहली सालगिरह की खुशियां! पिता बोला- दामाद ने मारने के बाद छत से लटका दिया बेटी को

थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि घटना के समय उसके परिजन घर में नहीं थे। मृतका के पिता जयपुर ( Jaipur ) में मजदूरी का कार्य करते हैं व उसकी मां जयपुर डॉक्टर को दिखाने गई थी उस दौरान मृतका घर में अकेली थी। टोडारायसिंह थाना पुलिस को मौके से एक मोबाइल ( mobile ) में मिला है इसकी भी पुलिस द्वारा जांच जारी है।
read more:बजरंग दल ने रैली निकाल कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, हिन्दू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा गोवर्धन लाल सोकरियाए वृताधिकारी मालपुरा जयसिंह नाथावत तहसीलदार कपिल शर्मा टोडारायसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। परिजनों की रिपोर्ट के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं मानते हुए प्रथम दृष्टया बलात्कार के बाद हत्या का संदेह जताया
read more: video: बस में सफर कर रहे पोस्टमास्टर की मौत, चालक ने लौटाया मृतक का साढ़े तीन लाख रुपए का बैग

आर्थिक सहायता दिलाने की मांग

इधर घटना को लेकर बैरवा समाज में आक्रोश है, उन्होंने उपखंड व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर पुलिस कार्रवाई से पहले मृतका के परिजनों को 1000000 आर्थिक सहायता दिलाने की मांग पर अड़ गए तथा आश्वस्त करने के बाद ही पुलिस कार्रवाई के लिए परिजनों की ओर से रिपोर्ट भी दी जाएगी लिहाल समाज के लोग सामुदायिक चिकित्सालय के सामने धरना देकर बैठ गए हैं इधर प्रशासन मेडिकल बोर्ड ( Medical board ) से पोस्टमार्टम कराने के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो