scriptगर्मी के साथ घटने लगा बांध का पानी | Dam water starts decreasing with heat | Patrika News

गर्मी के साथ घटने लगा बांध का पानी

locationटोंकPublished: May 25, 2020 11:19:59 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

पिछले लगभग दस दिनों से शुरू हुई तेज गर्मी का असर बांध के जलभराव को भी प्रभावित करने लगा है। पहले बांध से पेयजल व वाष्पीकरण से प्रतिदिन एक सेमी पानी की ही कमी दर्ज की जा रही थी, जो अब बढकऱ दुगनी होने के साथ रोजाना दो सेमी की कमी दर्ज की जाने लगी है।

Hot summer

राजमहल. लॉक डाउन से प्रदुषण कम होने स लीने रंग में निखरा बांध के पानी का स्वरूप व दो किमी दूर से साफ नजर आता बांध।

राजमहल. पिछले लगभग दस दिनों से शुरू हुई तेज गर्मी का असर बांध के जलभराव को भी प्रभावित करने लगा है। पहले बांध से पेयजल व वाष्पीकरण से प्रतिदिन एक सेमी पानी की ही कमी दर्ज की जा रही थी, जो अब बढकऱ दुगनी होने के साथ रोजाना दो सेमी की कमी दर्ज की जाने लगी है।

इसी प्रकार कोरोना वायरस को लेकर पिछले दो माह से चल रहे लॉक डाउन के कारण प्रदुषण में कमी के कारण बांध के पानी का स्वरूप भी निखरने लगा है। बांध के तटों पर पानी में पड़े पत्थर व रेंगते जलिय जीव साफ दिखाई देने लगे है, वहीं गहरे जलभराव का पानी पहले मटमेले रंग में नजर आता था, वो अब नीले रंग में साफ दिखाई देने लगा है।
बांध के सहायक अभियंता श्रीपथ सोलंकी ने बताया कि वायु में प्रदुषण कम होने से बांध का पानी दूर-दूर तक साफ नजर आने लगा है। इसी प्रकार पिछले दस दिनों से तेज गर्मी के कारण वाष्पीकरण में हुई बढ़ोत्तरी के चलते बांध से अब रोजाना दो सेमी पानी की कमी दर्ज की जाने लगी है।
बांध का कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर है, जिसमें कुल 38.70 टीएमसी पानी का जलभराव होता है। वही बांध का गेज शुक्रवार सुबह 313.38 आर एल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 24.263 टीएमसी पानी का जलभराव है।
दूदू. स्थानीय पुलिस ने रविवार अल सुबह कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में अवैध बजरी का परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कर चार जनों को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण के निर्देशों की पालना में थानाप्रभारी सुरेश यादव व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों नासनोदा निवासी सरदार पुत्र जीवणराम, पड़ासौली निवासी लक्ष्मण पुत्र उगरिया व लदाना थाना फागी निवासी राजप्रसाद पुत्र मोरू को दो अवैध हथियार लोडिंग सिंगल बैरल राइफल के साथ गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरी कार्रवाई में अवैध बजरी का परिवहन करते हुए तीन वाहनों को जब्त कर शिवसिंहपुरा थाना फुलेरा निवासी दिनेश पुत्र रामजीलाल, मालूराम पुत्र रामप्रसाद व राजेन्द्र पुत्र बंसी तथा सांवलपुरा थाना नरैना निवासी गणेश पुत्र गोपीराम को गिरफ्तार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो