टोंक

जिलेभर में हुआ नुकसान: आफत बनकर आई बरसात व आंधी

टोंक. जिलेभर में शनिवार रात आंधी व बरसात हुई। आंधी से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं कृषि उपज मंडी में रखी जिंस भीग गई। शनिवार देर रात तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। इससे विद्युत वितरण निगम के कई पोल गिर गए। इससे शहर के कई इलाकों में बिजली बाधित रही। निगम ने रविवार को मरम्मत कर बिजली चालू की।

टोंकJun 01, 2020 / 02:27 pm

MOHAN LAL KUMAWAT

टोंक. कृषि उपज मंडी में बरसात से भीगी जिंस से भरी बोरियां।

टोंक. जिलेभर में शनिवार रात आंधी व बरसात हुई। आंधी से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं कृषि उपज मंडी में रखी जिंस भीग गई। शनिवार देर रात तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। इससे विद्युत वितरण निगम के कई पोल गिर गए। इससे शहर के कई इलाकों में बिजली बाधित रही। निगम ने रविवार को मरम्मत कर बिजली चालू की।

टोडारायसिंह. उपखण्ड में शनिवार देर शाम आए अंधड़ से उपखण्ड प्रशासन ने करीब 92 लाख 70 हजार रुपए के नुकसान का आंकलन किया है। तहसीलदार मनमोहन गुप्ता की ओर से उपखण्ड के 19 पटवार मण्डलों में करवाए गए सर्वे के बाद उपखण्ड अधिकारी को प्रेषित रिपोर्ट में 798 घरों में हुए नुकसान तथा 13 पशुओं की मौत के साथ ही मुंडियाकला में एक व्यक्ति की मौत तथा कस्बे में एक महिला के घायल होने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पटवार सर्कल टोडारायसिंह, बांसेड़ा, थड़ोली, लक्ष्मीपुराधाकड़ान, दाबड़दुम्बा, टोपा, भांवता, मुण्डियाकलां, खरेड़ा, मोरभाटियान, जैकमाबाद, बस्सी, कांकलवाड, गोपालपुरा, बरवास, गेदिया में करीब ९२ लाख ७० हजार रुपए का नुकसान का आंकलन किया गया है। खरेड़ा पंचायत के ढीबरू गांव में अंधड़ से मकान ढहने से छह मासूम बेटियों के साथ रहने वाली निराश्रित बेघर हो गई। जिसे ग्रामीणों ने आश्रय दिया।

उपखण्ड में रघुनाथपुरा गांव में मकान की दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक उपखण्ड के मुण्डियाकला पंचायत के रघुनाथपुरा निवासी कालूराम गुर्जर (५२) है। तेज अंधड़ के बीच कालूराम शनिवार देर शाम बाड़े में भरे पानी को देखने चला गया।
इसी बीच बाड़े में दीवार ढहने से कालू की मलबे में दबने से उसकी मृत्यु हो गई। उसे सीएचसी टोडारायसिंह लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार, मालपुरा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के निकट निर्माणाधीन मकान में कमरे की दीवार ढहने से टोडारायसिंह निवासी विवाहिता राधा देवी गुर्जर तथा उसकी 5 वर्षिय पुत्री तथा 6 माह का पुत्र घायल हो गया। इधर, कस्बे स्थित अंसारी मोहल्ले में मकान की दीवार ढ़हने से शबनम नामक महिला मलबे में दबने से घायल हो गई।

कस्बे के अलावा भासू, थड़ोली, मुण्डियाकला, कुहाड़ाबुजुर्ग, भांवता, लक्ष्मीपुरा धाकड़ान, भासू, दाबडदुम्बा, रघुनाथपुरा, निमेंड़ा, रतवाई, केरली समेत अन्य गांवों में तेज हवा के बीच सैकड़ों पेड़ धराशाही हो गए। इधर, दर्जनों मकानों की दीवारे ढह गई। कस्बे में आमसागर चौक में खड़ी नीजी बस पर नीम व इमली का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.