scriptvideo: राजस्थान पत्रिका एवं शिव शिक्षा समिति की ओर से रैली निकाल दिया ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश | Daughter Save-Daughters Message By Rally Rally | Patrika News

video: राजस्थान पत्रिका एवं शिव शिक्षा समिति की ओर से रैली निकाल दिया ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश

locationटोंकPublished: Nov 15, 2017 10:12:46 am

Submitted by:

pawan sharma

रैली को न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योतिसिंह मीणा व समिति निदेशक शिवजीलाल चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 रैली को हरी झण्डी

बंथली क्षेत्र के सरोली में छात्राओं की रैली को हरी झण्डी दिखा रवाना करती न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य।

बंथली. राजस्थान पत्रिका एवं शिव शिक्षा समिति सरोली की ओर से बुधवार को सरोली में होने वाले ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को शिव महाविद्यालय व शिव पब्लिक उ. मा. विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योतिसिंह मीणा व समिति निदेशक शिवजीलाल चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
समिति उपनिदेशक सुरेखा चौधरी ने बताया कि रैली महाविद्यालय से रवाना होकर सरोली चौराहा, दूनी मार्ग के बाद सरोली मार्ग, मुख्य बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार, मीरा सर्किल, दूनी दरवाजा, आवां दरवाजा होकर महाविद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्राएं जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर ‘बेटी को मत समझो भार-जीवन का यही आधार, बाल विवाह को जड़ से मिटाओ, नारी का सम्मान करो, कन्या भू्रण हत्या पर लगे लगाम जैसे स्लोगन से लोगों को जागरूक किया।
जिला स्तरीय समारोह में क्षेत्र की हजारों बेटियां व महिलाएं पत्रिका के इस अभियान से जुड़ प्रदेश में फैली कुरीतियों को जड़ से मिटाने की शपथ लेंगी। बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा की रोकथाम, बालिका शिक्षा, महिला उत्थान एवं जागृति के लिए बेटियों की समिति गठित की जाएगी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम कर प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. शकुन्तला जैन, प्रधानाचार्य भंवरलाल राव, सुरपरवाइजर पवन माहेश्वरी, व्याख्याता अनामिका जैन, गरिमा पाराशर, उर्मिला वैष्णव, पूजा तिवाड़ी, ऋषपाल गुर्जर, रमेश सोनी, महावीर चतुर्वेदी, मुकेश ठागरिया, भरत गौतम, भंवरलाल गुर्जर व अन्य अशोक जैन, माधोलाल मेहरा सहित अन्य राजेश वर्मा थे।
छात्राएं लेंगी भाग
राजस्थान पत्रिका एवं शिव शिक्षा समिति सरोली की ओर से होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिव महाविद्यालय, शिव पब्लिक उ. मा. विद्यालय सहित जूनिया, चांदसिंहपुरा, गैरोली, आवां, बंथली, देवड़ावास, धुवांकला सहित अन्य विद्यालयों की हजारों छात्राएं कार्यक्रम में शिरकत अभियान को सफल बनाने की शपथ लेंगी।

ये होंगे अतिथि
कार्यक्रम में जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, टोंक विधायक अजीतसिंह मेहता, जिला कलक्टर सूबेसिंह यादव, न्यायाधीश पी. सी. तोमर, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भानुप्रकाश यादव, जिला परिषद सदस्य व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ब्रांड एम्बेसेडर खुशबू कंवर, भाजपा पंचायतराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उदयलाल गुर्जर, कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीपसिंह राजावत, जिला परिवहन अधिकारी के. के. चौधरी, उप परिवहन अधिकारी विनिता चतुर्वेदी, देवली पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रमोहन शर्मा, देवली एसडीओ रवि वर्मा, टोंक एसडीओ प्रभाती लाल, टोंक प्रधान जगदीश गुर्जर, टोडारायसिंह प्रधान शीला मीणा, राज. प्राथ. एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रमोद स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रोझ, गैरोली सरपंच प्रियदर्शिनी सोलंकी, भरनी सरपंच कमलेशदेवी बैरवा, सोडा सरपंच छवि राजावत, जूनिया सरपंच हेमेन्द्र गुर्जर, दूनी पंचायत से संगीता जैन, रा. संस्कृत उ. प्रा. विद्यालय नयागांव डिगारिया प्रधानाचार्य पवनकुमार जैन आदि आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो