scriptvideo: मकर संक्रांति पर गांधी गोशाला में दिन भर चला दान-पुण्य का दौर, युवाओं ने जमकर पतंगबाजी का उठाया लुप्त | Day-charity round of Makar Sankranti | Patrika News

video: मकर संक्रांति पर गांधी गोशाला में दिन भर चला दान-पुण्य का दौर, युवाओं ने जमकर पतंगबाजी का उठाया लुप्त

locationटोंकPublished: Jan 15, 2019 07:35:23 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

day-charity-round-of-makar-sankranti

video: मकर संक्रांति पर गांधी गोशाला में दिन भर चला दान-पुण्य का दौर, युवाओं ने जमकर पतंगबाजी का उठाया लुप्त

टोंक. जिलेभर में मकर संक्रांति का पर्व सोमवार को मनाया गया। हर उम्र के लोगों ने जहां पतंगबाजी का आनंद लिया। वहीं गायों को चारा व गुड़ खिलाकर पुण्य कमाया गया। सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया ने गांधी गोशाला, बालाजी नसिया गोशाला, माता वैष्णों देवी गोशाला, दूधिया बालाजी गोशाला पहुंचकर गायों को हरा चारा खिलाया।
उन्होंने इन गोशालाओं में 51-51 हजार रुपए की राशि दी। गोपालकों को कम्बल वितरित किए। इस दौरान साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहूर, सभापति लक्ष्मी जैन, भाजपा जिला महामंत्री नरेश बंसल मौजूद थे। जैन सोशल गु्रप की ओर से दूधिया बालाजी स्थित गोशाला में गायों की पूजा कर चारा-गुड़ व खल खिलाया।
इस दौरान गु्रप अध्यक्ष पंकज छाबड़ा, मंत्री ज्ञान चंद जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन मौजूद थे। मकर संक्रांति पर्वपर श्रीव्यापार संघ जवाहर बाजार की ओर से भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें शहर के लोगों को प्रसादी का वितरण किया गया।
इस दौरान नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन, कांग्रेस जिला महामंत्री दिनेश चौरासिया, राजेन्द्र गुप्ता, रामबाबू सोनी, गोपाल गोयल, राजू पंजवानी, माधवदास बालानी, अमीर अहमद सुमन, राधेश्याम, रमेश आदि मौजूद थे।
हरे कृष्ण विलेज में मकर संक्रांति पर ’पौषबड़ा प्रसादी एवं गौ सेवा’ का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं ने गायों को हरा चारा, गुड़, आदि खिलाकर गोवर्धन परिक्रमा की। यूथ पीस वेलफेयर सोसायटी की ओर से सोमवार को मकर संक्रांति पर राजकीय किशोर गृह में बच्चों को पतंग, टी शर्टव मिठाईबांटी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो